सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग ने लगाई तीन दिवसीय प्रदर्शनी,कलेक्टर एसपी और, सीईओ ने किया अवलोकन

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)।  प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग व्दारा रानी दुर्गावती चौक मे लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र व्दिवेदी, पत्रकार अरूण त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे हो गये है । इस अवधि में प्रदेश सरकार व्दारा जनहित में लिए गए निर्णयों तथा प्रदेश के विकास हेतु किए गए कार्याे तथा उपलब्धियों को जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती चौक में छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश सरकार व्दारा किए गए जन हितैषी कार्याे तथा निर्णयों की जानकारी देने हेतु रानी दुर्गावती चौक में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी के माध्यम से सहज एवं सरल शब्दों तथा चित्रों के माध्य्ाम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है जिससे आम जन मानस शासन की योजनाओ से अवगत हो सके तथा उसका लाभ उठा सके।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि जनसंपर्क विभाग व्दारा जिला मुख्यालय में रानी दुर्गावती चौक में तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। शासन की मंशा है कि योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुंचे तथा आम जनता उसका लाभ उठाए। एक दिवसीय प्रदर्शनी जनपद मुख्यालयों में भी लगाई जा रही है।
प्रदर्शनी के माध्यम से कर्मठ पुलिस कर्मियो को सौगात, स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहन, जन जाति समाज को मिल रहा सहारा, बेहतर सुशासन के कई कदम, जन जातीय विरासत को सम्मान, साइबर तहसील से आसान हुआ काम, सांस्कृतिक आध्यात्मिक अभ्युदय, गौ संरक्षण एवं संवर्धन, लक्ष्य हमारा जन कल्याण, सशक्त बन रही मध्य,प्रदेश की नारी, पर्यटन बना मध्यप्रदेश की नई पहचान, जननायकों के नाम पर विश्व विद्यालयों का शुभारंभ, गुणात्मक और समावेशी शिक्षा का लक्ष्य, शिक्षित होती आगें बढ़ती बेटियां, बढता निवेश बढता प्रदेश, जल संवर्धन का संदेश अलख जगाता मध्यप्रदेश, खेल सुविधाओं का निरंतर विस्तार, अन्नदाताओं के साथ हर कदम पर सरकार, नवीनीकरण उर्जा उत्पादन में अग्रणी मध्यप्रदेश, स्वा0  सुविधाओं के लिए संवेदनशील पहल, निजी स्कूलों पर मनमानी पर सख्ती, त्वरित निर्णय तत्काल समाधान, मध्यप्रदेश में पर्यटन का नया अध्याय, कम वर्ग को हर संभव मदद, विकास की नई राह को दिखाया गया ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *