Katni: कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते ,पीएमश्री स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड

कटनी (संवाद)। विभागीय कार्यो एवं अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते एक पीएम श्री स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया। मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत ढीमरखेड़ा का बताया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में दोषी पाए गए थे प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ काफी समय बाद कार्यवाही की गई है।
ढीमरखेड़ा के गोपालपुर मैं स्थित पीएम श्री स्कूल के पूर्व प्रभारी प्रिंसिपल गणेश यादव के खिलाफ विभागीय कारों और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई थी। मामले की जांच उपरांत दोषी पाए गए तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम के द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखा गया था। लेकिन पत्र लिखे जाने की कुछ महीने बाद उन्हें निलंबित किया गया है।
तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव के द्वारा पूर्व में स्कूली छात्रों के साथ जमकर मारपीट करने का मामला भी सामने आ चुका है छात्रों ने उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी इसके अलावा स्कूल में पदस्थ महिला टीचरों के साथ में उनका व्यवहार अच्छा नहीं रहा महिलाओं के साथ अश्लील और आपत्तिजनक बातचीत करना उनके स्वभाव में रहा है।
Leave a comment