उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मझौली में 30 अक्टूबर को सड़क निर्माण को लेकर कुछ ग्रामीणों के साथ कांग्रेस नेत्री रोशनी सिंह व उनके अन्य समर्थकों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। इसी मामले को लेकर पुलिस ने रोशनी सिंह सहित 30 से 35 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर इसके पहले ज्ञापन भी दिया जा चुका है जिसमें उनके द्वारा यह मांग की गई थी कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन क्षेत्र में रोड का निर्माण किया जाए। इसके बाद 30 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री रोशनी सिंह अपने समर्थको के साथ ग्राम मझौली पहुंची और वहां के ग्रामीणों के साथ इंदवार से मानपुर सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इंदवार से मानपुर सड़क मार्ग व्यस्ततम मार्ग में से एक है यहां से कई सवारी वाहन जैसे बस टैक्सियां गुजरती है। इस मार्ग को कांग्रेस नेताओं के द्वारा 1 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रखा गया जिसके चलते पुलिस ने कांग्रेस नेत्री रोशनी सिंह रमाकांत पांडे रमेश चौधरी रामनरेश राय और मोतीलाल सहित 30 से 35 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनके ऊपर बीएस की धारा 189-2126-2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट और शासन के निर्देश के अनुसार वन क्षेत्र में कोई भी निर्माण या ऐसी कोई भी गतिविधियां नहीं की जा सकती। बावजूद इसके कांग्रेस नेता और ग्रामीण जबरदस्ती यह मांग कर रहे हैं।