Piaggio ने फिर लॉन्च किया आना बलशाली स्कूटर Aprilia SXR 160, फर्राटेदार आवाज से करेंगा दीवाना, जबर्दत माइलेज

0
103
Aprilia SXR 160

Piaggio ने फिर लॉन्च किया आना बलशाली स्कूटर Aprilia SXR 160, फर्राटेदार आवाज से करेंगा दीवाना, जबर्दत माइलेज स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में हाल ही में जबरदस्त स्कूटर बनाने वाली कंपनी Aprilia SXR 160 ने फिर एक बार अपना धाकड़ स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है जिसमे आपको चार कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक में ऑफर किया जाता है तो आइये जानते है इस 2024 वाले नए मॉडल की नयी जानकारी .

यह भी पढ़िए :-  iphone की भिंगरी बना देंगा Oneplus का जबरा स्मार्टफोन,चकाचक कैमरा और झमाझम फीचर्स के साथ देखे कीमत

इस स्कूटर का मुख्य काम है छोटे कमर्शियल सामने की डिलेवरी देना इसी के साथ यदि आप भी अपने लिए या फिर अपने फॅमिली के लिए इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो यह आप सभी के लिए एक बड़ियाँ विकल्प होने वाला है इसी के साथ इस बार इसके नए मॉडल में काफी ज्यादा चेंजेस देखने के लिए मिलने वाला है इसी के साथ आप इसके नए मॉडल की बुकिंग 5,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ करवा सकते है जहा पर इस स्कूटर की कीमत लगभग 1.26 लाख रुपये है.

Piaggio ने फिर लॉन्च किया आना बलशाली स्कूटर Aprilia SXR 160, फर्राटेदार आवाज से करेंगा दीवाना, जबर्दत माइलेज

बात करे इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी के और से इस स्कूटर में आपको सभी को सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 7100 आरपीएम पर 11 पीएस की पावर देखने के लिए मिलती है और यह स्कूटर सात लीटर बड़ी फ्यूल टैंक के साथ आता है और इस स्कूटर में आपको शानदार शैली, बेहतरीन प्रदर्शन और सुकून मिलने वाला है और इसमें आप सभी को पुरे 45 kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने के लिए मिलने वाला है .

यह भी पढ़िए :- Creta का मार्केट मिट्टी में मिला देंगी नई Maruti Brezza 2024, देखे कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

बात करे इसके डिटेल्स की तो आपको इसमें BS-VI 160 cc तीन वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया गया है और इस स्कूटर का डिजाइन इटालियन मैन्युफैक्चरर का लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन के और से देखने के लिए मिलने वाला है जो की बेहतरीन तकनीक पर कार्य करने वाला है वही इस स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें रैपराउंड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल कनेक्टिविटी ऑप्शन, एक लंबी और बड़ी सीट, एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक ऑफर किये जाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here