पाली क्षेत्र बना अपराधों का गढ़, 2 दिन 2 हत्याओं से इलाके में दहशत

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया।। उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। इस क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो हत्याओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक पाली थानांतर्गत मंगठार चौकी के सुंदरदादर रोड पर बजरंग मोहल्ला के पास एक युवक का रक्त रंजित शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी हालात का जायजा लिया। इसी दौरान मृतक की शिनाख्त मनोज पिल्ले पिता तुलसीधरन पिल्ले,उम्र 45 वर्ष निवासी मंगठार के रूप मे की गई।
बताया गया है कि मृतक मनोज पिल्ले खुद भी छोटे-मोटे अपराधों मे लिप्त था, जिसका नाम पाली थाने मे चस्पा गुंडा-बदमाश लिस्ट मे शामिल है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मनोज का कत्ल बडे ही नृशंस तरीके से सिर पर पत्थर कुचल कर किया गया है। खून मे डूबा हुआ शव और पास ही पडा एक बडा सा बोल्डर इस कहानी की पुष्टि कर रहा था। इस मामले मे अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार की रात पाली थाना के घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे एक दुकानदार शिवदयाल शुक्ला नामक दुकानदार की चाकआंे से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनकी वृद्ध माता पर भी हमला किया और घर से बहुत सारा सामान लूट कर ले गये। अभी इस खौफनाक घटना की चर्चा चल ही रही थी कि गुरूवार की रात अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम देकर सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे डाली है।
लेकिन बड़ा सवाल यह कि दो दिनो मे हुई दो हत्याओं ने पाली क्षेत्र के लोगों मे भय और हताशा का वातावरण निर्मित हो गया है। जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ महीनो से जिले मे चोरी की घटनायें तेजी से बढी हैं। इसके अलावा रेकी कर मोटरसाईकिल और कार की डिक्कियों से पैसा निकालने एवं वृद्ध महिलाओं व बुजुर्गो से लूट की वारदातों मे भी काफी इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि कार, बाईक से पैसा उडाने और नागरिकों से लूट की घटना का एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्त मे नहीं आ सका है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *