iphone की होशियारी निकाल देंगा Oppo का स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स. नमस्कार मित्रो स्वागत है आपका आज के हमारे इस नए आर्टिकल में जैसा जी आपको बता दे की Oppo ने अपने यूजर्स के लिए मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
कॉलेज के छोरो के दिलो पर राज करने आई KTM की धांसू बाइक टनाटन फीचर्स के साथ
जिसका नाम OPPO A59 5G है. अगर आप भी अपने लिए एक बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन खोज रहे है तो OPPO A59 5G स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. तो आये जाने इसके बारे में विस्तार से..
iphone की होशियारी निकाल देंगा Oppo का स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स
OPPO A59 5G स्मार्टफोन की खासियत
तो चलिए आपको सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में बताते है कपनी ने आपको OPPO A59 5G स्मार्टफोन 6.56 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जो की 720×1612 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
इसके साथ ही प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 Octa Core का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें आपको Loudspeaker, GPS सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेंसर, microSDXC कार्ड स्लॉट, जैसे कई तरह के प्रीमियम फीचर्स देखने को को मिल जायेंगे.
iphone की होशियारी निकाल देंगा Oppo का स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स
OPPO A59 5G स्मार्टफोन कैमरा सेटअप
यदि इसकी कैमरा क्वालिटी देखे तो OPPO A59 5G स्मार्टफोन में आपको 13MP मुख्य कैमरा दिया है, जिसके साथ 2MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है. जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया है.
OPPO A59 5G स्मार्टफोन बैटरी बैकअप
इसके अलावा OPPO A59 5G स्मार्टफोन में आपको पावर के लिए 5000mAh और चार्जिंग के लिए 33W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी देखने को मिल जाएगा.
OPPO A59 5G कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने अपने OPPO A59 5G स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत मात्र 13,999 रूपये है, जबकि इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की सिर्फ 15,499 रूपये रखी गई है.