
नशा मुक्तिअभियान:आर.सी.स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला

उमरिया।। नगर के लोकप्रिय स्कूल आर.सी. में प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के संदर्भ में उमरिया जिले में नवागत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.सत्या के मुख्य आतिथ्य डॉक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह एसडीओपी एवं श्री मदन मरावी टी आई पुलिस कोतवाली उमरिया के गरिमामयी उपस्थिति में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान की कड़ी में आज एक कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के लता मंगेशकर सभागार में किया गया|
यह नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा (15 जुलाई से 30 जुलाई 2025) अनुक्रम में भव्य संगोष्ठी का आयोजन मां सरस्वती की आराधना के साथ आरंभ हुआ।
विद्यालय के संचालक ने अपने संबोधन में कार्यशाला की भूमिका व उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवं व्याख्यान देते हुए अभियान के महत्व को स्पष्ट किया तत्पश्चात डॉक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह एसडीओपी ने विस्तार पूर्वक इस अभियान की आवश्यकता एवं इसकी उपयोगिता की चर्चा करते हुए बच्चों को नशे से बिल्कुल मुक्त रहने की सलाह दी|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री एस. आर. सत्या जी ने इस जन जागरूकता अभियान में विद्यालयों एवं शिक्षकों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया क्योंकि किशोर आयु वर्ग से ही नशे के प्रति आकर्षण एवं प्रारंभिक अनुभव की शुरुआत गलती और अधिकतम उत्सुकता से होती है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नशा उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग एवं हर व्यक्ति को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हुए जिम्मेदारी को निभाने की अपील की है और कहा है कि यह अभियान सिर्फ पुलिस विभाग की जिम्मेदारी ना हो कर यह पूरे समाज की सार्वजनिक एवं नैतिक भागीदारी का विषय है|
कार्यशाला के दौरान नशा मुक्ति को प्रेरित करता हुआ एक गीत श्री विष्णु द्विवेदी संगीत शिक्षक के संगीत संयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का संपन्न हुआ।
Leave a comment