ग्वालियर (संवाद)। सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पहले दोस्ती फिर धोखा जैसे अन्य कई दिनों मृत की वारदातें कोई पहली बार नहीं हो रही है इसके पहले भी कई खबरें आती रही है। लेकिन इंस्टाग्राम में युवक और युवतियों के द्वारा फोटो वीडियो अपलोड और चैट करने का सिलसिला भी लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा घटनाक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां एक 9वी क्लास की नाबालिक छात्रा के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती की और उसके बाद मिलने के बहाने बुलाकर तीन दोस्तों ने मिलकर चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसे सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया।
इंस्टाग्राम में नाबालिक छात्रा से की दोस्ती, मिलने बुलाने के बहाने तीन दोस्तों ने मिलकर छात्रा से किया गैंगरेप, Video भी किया वायरल
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक नाबालिक छात्रा के साथ पहले एक युवक ने दोस्ती की और उनके बीच बातचीत होने लगी उसके बाद एक दिन युवक ने नाबालिक छात्रा को मिलने के लिए बुलाया और उसे कर में बिठाकर ले गया जहां उसके दो अन्य दोस्तों सहित तीनों ने मिलकर चलती कर में छात्र के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है इस दौरान युवक ने छात्र के अश्लील वीडियो भी बना लिए। छात्र ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब युवकों ने उसके साथ ब्लैकमेलिंग कर उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगे तब उसने मिलने से मना कर दिया इसके बाद यूको ने उसे छात्र की अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।
इंस्टाग्राम में नाबालिक छात्रा से की दोस्ती, मिलने बुलाने के बहाने तीन दोस्तों ने मिलकर छात्रा से किया गैंगरेप, Video भी किया वायरल
cardamom farming कम समय में लाखों का मुनाफा चाहते हो तो करे इलायची की खेती होंगी बम्फर कमाई
नाबालिक छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वीडियो उनके परिजनों तक पहुंचा तब सभी को जानकारी हुई, वही वीडियो देखकर परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने छात्रा से बात की तब छात्रा ने पूरे मामले का खुलासा किया है, पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ स्थानीय थाने में जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों की तलाश में जुटी है।