अब पानी से चलेगा स्कूटर 1 लीटर में चलेगा 150 किमी , जानिए फीचर्स ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,पट्रोल के बढ़ते हुए दाम के चलते अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पेश हो रहे है। जो चार्जिंग करके इलेक्ट्रिक पर चलाये जा सकते है। यहाँ तक तो ठीक था की चलो व्हीकल इलेक्ट्रिसिटी पर चल रहा है। लेकिन अब मार्केट में पानी से चलना व्हीकल भी आ चूका है। जी हाँ यह बात सच है इन दिनों सोशल मिडिया पर पानी पर चलने वाले स्कूटर की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह स्कूटर Joy Hydrogen Scooter है। जिसे कुछ दिन पहले दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobility Global Expo 2024 के शो में आयोजित किया गया था। आइये इस पानी पर चलने वाले स्कूटर के बारे में आपको जानकारी देते है।

अब पानी से चलेगा स्कूटर 1 लीटर में चलेगा 150 किमी , जानिए फीचर्स ?

Joy Hydrogen Scooter

दरअसल यह पानी पर चलने वाला स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलेगा यह पानी जो आपके घर के इनवर्टर में यूज होता है वही पानी है। यह एक तरीके से साफ सुथरा पानी होता है। इस पानी में थोड़ी सी भी मिलावट या गंदगी नही होती है। इस पानी को घर पर ही बनाया जा सकता है। डिस्टिल्ड वाटर बनाने के लिए नॉर्मल पानी को गर्म किया जाता है। इसके बाद वह भाप में बदल जाता है। इसी पानी का कुछ यूज इस स्कूटर में उपयोग होता है। डिस्टिल्ड वाटर को स्कूटर में डालते ही ऑक्सीजन और हाइड्रोजन अलग अलग हो जाते है। इसके बाद 30 ग्राम हाइड्रोजन में यह स्कूटर 55 किलोमीटर तक चल सकता है।

अब पानी से चलेगा स्कूटर 1 लीटर में चलेगा 150 किमी , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ इंडियन ऑटो मार्केट में अपने दमदार इंजन के साथ एंट्री मारेंगी Bajaj की स्पोर्टी लुक बाइक, जनिए क्या है इसकी कीमत

फीचर्स

अगर बात की जाए Joy Hydrogen Scooter में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें LED हेडलाईट और टेल लाईट लगी हुई है। 12 इंच की टायर दिए गए है। सीट पर पकड़ने के लिए पीछे हेंडल दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल मीटर आदि भी इस स्कूटर में देखने को मिल जायेगा। यह स्कूटर दिखने में बहुत ही प्यारा है।

अब पानी से चलेगा स्कूटर 1 लीटर में चलेगा 150 किमी , जानिए फीचर्स ?

कीमत

फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर का डेमो रेडी किया है। जिसे वीडियो के माध्यम से लोगो को दिखाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी बहुत ही जल्दी Joy Hydrogen Scooter को लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 70,000 रूपये के करीब होने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *