MP: अब एमपी सरकार सभी के पहुंच में, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर किए जारी

0
448
MP (संवाद)। अब मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री पूरे प्रदेश की आम जनता की पहुंच में उपलब्ध हैं। उन्होंने अपना और अपने पूरे स्टाफ का मोबाइल नंबर जारी कर हर किसी के बिल्कुल नजदीक हो गए हैं। पूरे प्रदेश भर के सभी लोग अब कोई भी जानकारी परेशानी को सीधे सरकार के तमाम मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे।

MP: अब एमपी सरकार सभी के पहुंच में, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर किए जारी

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की मंशा है कि प्रदेश भर के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और उसके कोने-कोने तक अपनी पहुंच बनाने के लिए उनके द्वारा यह प्रयास निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है। सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मोबाइल नंबर सहित उनके पूरे स्टाफ का नंबर उपलब्ध कराया है इसके अलावा उन्होंने सरकार के तमाम मंत्रियों उपमुख्यमंत्रियों के भी नंबर सार्वजनिक किए हैं इसी के साथ सभी मंत्रियों के स्टाफ का भी नंबर सार्वजनिक किया गया है।

MP: अब एमपी सरकार सभी के पहुंच में, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर किए जारी

निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में जिस कदर अधिकारी राज हावी है और वह बिना रोक-टोक के अपनी मनमानी करते रहते हैं। यहां तक कि गरीब, आदिवासी, किसान सीधे-साधे ग्रामीण लोगों की समस्या उनके दुख तकलीफों को सुनने की बजाय अपनी मनमर्जी करते रहते हैं, अब सीधे ग्रामीण आम जनता अपनी समस्याओं से सीधे सरकार को अवगत करा सकेगी।

MP: अब एमपी सरकार सभी के पहुंच में, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर किए जारी

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन
मोबाइल नंबर 9300915151, 94250 92255
ओएसडी महेश चंद्र चौधरी 9425802003
एसपी सीएम सिक्योरिटी समीर यादव 9425162741
डिप्टी सेक्रेट्री हृदेश श्रीवास्तव 9425710184
सहायक ग्रेड 2 अनिल यादव 9425028128
मनीष सोनी 9424235353
सुरक्षा अधिकारी संजीव जाटव 9827648662
कृपया पाठकगण पंचायती संवाद से जुड़े रहे आगे की जानकारी यानी सभी सरकार के मंत्रियों उपमुख्यमंत्रियों और उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here