अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

Editor in cheif
6 Min Read
भिंड (संवाद)। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तानाशाही और अड़ियल रवैया के चलते वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए बदतमीजी करने में उतर आए हैं। कलेक्टर के अस्पताल निरीक्षण के दौरान वह एक मरीज के अटेंडर से भिड़ गए। इसके बाद कलेक्टर ने अटेंडर के ऊपर जमकर झल्लाय और जमकर फटकार लगाई इस दौरान दोनों की बातचीत में कलेक्टर बौखला गए और उन्होंने अटेंडर को कह दिया चुप बे.. बेवकूफ कहीं का.. इसके बाद भी वह कई बार अटेंडर को डांटे फटकारते रहे इस दौरान वहां पर मौजूद मरीज और उनके अटेंडर डरे-सहमे रहे। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिन लोगों ने भी इस वीडियो को देखा है या मौके पर मौजूद रहे हैं सभी के मन मे यही सवाल उठ रहा है कि कलेक्टर जैसे बड़े पद में रहते हुए एक पीड़ित और आम आदमी को डांटना फटकारना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता। लेकिन मध्य प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार को कलेक्टर की इस घटिया हरकत करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता.?

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अचानक निरीक्षण करने जिला चिकित्सालय पहुंच गए। कलेक्टर के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया इस दौरान अस्पताल में ज्यादातर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। जबकि अस्पताल के आरएमओ के द्वारा बताया गया कि डॉक्टर ओपीडी से उठकर मरीजों को चेक करने वार्ड में गए हैं। इसके बाद कलेक्टर अस्पताल में तमाम वार्डो का भी निरीक्षण किया है।

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

इस दौरान अस्पताल मैं भारती या अन्य मरीज के अटेंडर अस्पताल में घूम रहे थे इस दौरान किसी लाइन को लेकर कलेक्टर मरीज के अटेंडर पर भड़क गए। कलेक्टर के द्वारा कुछ सवाल-जवाब करने के बाद वह एक अटेंडर से भिड़ पड़े। और दोनों के बीच बातचीत में कलेक्टर बदतमीजी पर उतर आए। कलेक्टर ने मरीज के अटेंडर को फटकार लगाते हुए कहा चुप बे.. बेवकूफ कहीं का.. इसके बाद भी कलेक्टर उस अटेंडर को फटकारते रहे। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य मरीजों के अटेंडर या अन्य लोग कलेक्टर की इस हरकत को देखते हुए डरे और सहमे में रहे।

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कलेक्टर कई बार अपनी कार्यप्रणाली के चलते विवादों में रहे हैं। हाल ही में एक आरोपी के खिलाफ कलेक्टर संजीव श्रीवताव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्यवाही में हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ को गुमराह करने और सच्चाई छुपाने करने का आरोप लगा है। जिसे लेकर आरोपी के वकील यश शर्मा ने याचिका भी दायर की है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कलेक्टर को शपथ पत्र देने नोटिस भी जारी किया है।

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

इसके पहले भिंड में ही एक हत्याकांड मामले में 2 आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाई जाने को लेकर पन्ना होटल के मालिक विनोद जैन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाया है इस संबंध का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें कलेक्टर के द्वारा साफ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि इसमें हिंदू मुस्लिम एंगल है।

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

इस वायरल ऑडियो के बाद कलेक्टर की पूरे प्रदेश में जमकर किरकिरी हुई थी और राजनीति भी गरमाई हुई थी। लेकिन लगातार भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा किसी न किसी रूप में विवादों के कारण मध्य प्रदेश सरकार के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.? लोगों का मानना है कि ऐसे विवादित कलेक्टर को जिले में रखना कहीं ना कहीं सरकार का फेलुअर हुआ है।

अब तो बत्तमीजी में उतर आए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अटेंडर पर झल्लाते हुए कहा-चुप बे..बेवकूफ कहीं का..लेकिन इस घटिया हरकत से भी सरकार को कोई फर्क नही.?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *