Nothing Phone 2a Plus के smartphone भारतीय टेक बाजार में ये smartphone लांच किया है ट्रांसपेरेंट बैक पैनल तथा glyph lighting वाला यह मोबाइल अपनी यूनिक लुक के लिए काफी फेमस हुआ था। 5000 mAh बैटरी के साथ पेश हुआ Nothing Phone 2a Plus का 5G smartphone शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ
Nothing Phone 2a Plus Display
Nothing Phone 2a Plus Display में 6.7 inch fullhd + Punch-hole display दी गई है। ये Screen Flexible AMOLED Panel पर बनी है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस और 2160 Hertz PWM dimming सपोर्ट करती हैं। इस पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर मौजूद है।
युवाओं की पहली पसंद बनकर आ गई Hero की स्पोर्टी लुक बाइक, यानी क्या है? इसकी प्राइस
Nothing Phone 2a Plus Processor
Nothing Phone 2a Plus Processor की बात करे तो ये एंड्रॉयड 14 पर launch हुआ है जो Nothing OS 2.5 पर काम करता है। Processing के लिए इसमें 4 Nanometer Fabrications पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 Gigahertz Clock Speed पर रन करता है।
Nothing Phone 2a Plus memory
Nothing Phone 2a Plus memory की बात करे तो इस 5G phone में 8GB रैम और 12 GB रैम सपोर्ट करता है। ये मोबाइल में 8GB RAM Booster टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20GB रैम तक की पावर प्रदान करती है। ये बाजार में इसे 128 GB स्टोरेज तथा 256 GB स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone 2a Plus Camera
Nothing Phone 2a Plus Camera की बात करे तो Dual rear camera सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 Megapixels मेन सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 Megapixels अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। ये सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये phone एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 Megapixels फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Nothing Phone 2a Plus Battery
Nothing Phone 2a Plus battery की बात करे तो ये 5G Phone power backup के लिए 5,000 mAh बैटरी सपोर्ट करता है। ये बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45 watt fast charging technology दी गई है। company का दावा है कि ये phone 23 मिनट में 0 से 50% तक तथा 59 मिनट में फुल 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।