OPPO को टक्कर देने आया NOKIA का 60X तक zoom वाला फोन , जानिए कीमत ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,Nokia X50 5G Best Smartphone 2024. स्मार्टफोन सेगमेंट में चीनी कंपनियों का दबदबा है। लेकिन ऐसे भी लाखों की संख्या में ग्राहक है। जो नोकिया ब्रांड डिवाइस पसंद करते हैं। ऐसे इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए नोकिया कंपनी शानदार फीचर्स और कम बजट में स्मार्टफोन ला रही है। जिसे भारतीय बाजार में जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया इस 5G स्मार्टफोन के लीक रिपोर्ट सामने आई है। जो कम कीमत में और कंपनियों को टक्कर देने के लिए बनाया जा रहा है।

OPPO को टक्कर देने आया NOKIA का 60X तक zoom वाला फोन , जानिए कीमत ?

सामने आई नोकिया कंपनी के फोन की हम खासियत की बात करें , तो डीएसएलआर जैसी कैमरा खासियत, जंबो बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन आ रहा है। चलिए जानते हैं कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन के बारे में।

ALSO READ नये अवतार में launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर गजब के फीचर्स में

शानदार फीचर्स

Nokia X50 5G डिस्प्ले, प्रोसेसर और रैम की बात करें, तो Nokia X50 5G मोबाइल में मोबाइल 6.82 इंच का डिस्प्ले होगा। जो 165Hz का रिफ्रेश रेट के सपोर्ट में होगा।वही फोन का 1080×3200 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जाएगा। कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9100 प्रोसेसर लगा रही है।

OPPO को टक्कर देने आया NOKIA का 60X तक zoom वाला फोन , जानिए कीमत ?

कंपनी Nokia X50 5G में अब तक की सबसे तगड़ी 7300mAh की बैटरी देने का काम करने वाली है। जो ग्राहकों के लिए एक प्लस पॉयट हो सकती है जिसे चार्ज करने के लिए 1500watt का चार्जर होगा।

OPPO को टक्कर देने आया NOKIA का 60X तक zoom वाला फोन , जानिए कीमत ?

ग्राहक फोन से अच्छी से अच्छी हर इवेंट की फोटो और विडियो बना सकें, तो इसमें 200MP मेन कैमरा दिया जाएगा। उसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड होगा। फोन में 64MP फ्रंट कैमरा लैस होगा। लीक रिपोर्ट में यहां तक भी दावा किया जा रहा है, कि फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें 60X तक zoom होगा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *