जून से LPG गैस सिलेंडर पर लागु हुए नये नियम जान ले पूरी जानकारी

0
638
जून से LPG गैस सिलेंडर पर लागु हुए नये नियम जान ले पूरी जानकारी
जून से LPG गैस सिलेंडर पर लागु हुए नये नियम जान ले पूरी जानकारी

LPG Gas Cylinder

भारत सरकार ने LPG Gas Cylinder के उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू करने का फैसला किया है। 1 जून 2024 से लागू होने वाले इन नियमों से कई लोगों को राहत मिलेगी,जून से LPG गैस सिलेंडर पर लागु हुए नये नियम जान ले पूरी जानकारी

Subsidy will be stopped under Ujjwala scheme

Ujjwala Scheme के तहत गरीब परिवारों को Subsidy के रूप में 300 रुपये प्रति सिलेंडर दिए जाते हैं। लेकिन सरकार ने देखा है कि लाखों लोग अभी भी e-KYC (Electronic-Now Your Customer) प्रक्रिया से नहीं गुजरे हैं। ऐसे लोगों की सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इसलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द e-KYC करवा लें।

All consumers will get a discount of Rs 300

सरकार आगामी चुनावों से पहले सभी LPG Gas Cylinder उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। वर्तमान में एक सिलेंडर की प्राइस  लगभग 903 रुपये है, लेकिन नए नियम के बाद उपभोक्ताओं को 300 रुपये की छूट मिलेगी। यानी वे सिलेंडर मात्र 600 रुपये में खरीद सकेंगे।

भारतीय बाजार में पेश होगी Hero की स्प्लेंडर तगड़ी बाइक ताकतवर इंजन शानदार फीचर्स के साथ

What are the prices of LPG gas cylinders in different cities?

  • दिल्ली: 903 रुपये
  • मुंबई: 902 रुपये
  • गुड़गांव: 911 रुपये
  • बेंगलुरु: 905 रुपये
  • चंडीगढ़: 912 रुपये
  • जयपुर: 906 रुपये
  • पटना: 1001 रुपये

LPG Gas Cylinder उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। जिन लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है,

LPG gas cylinder price cut possible

हर महीने की पहली तारीख को Petrol, Diesel and LPG Gas Cylinders की कीमतों में संशोधन किया जाता है। इस बार भी LPG Gas Cylinder की कीमतों में 10 से 50 रुपये तक की कटौती की उम्मीद है। इससे उपभोक्ताओं को और राहत मिल सकती है ।

पापा की परिया हुई दीवानी Honda Activa 7g के scootar की जबरदस्त लुक शानदार फीचर्स के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here