Navratri 2023 झूम कर मनाया नारियो ने नवरात्री महोत्सव में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव जानिए पूरी खबर। जी हां अब बता दे आपको की अभी नवरात्री का समय चल रहा है देश में अभी जगहों पर बड़ी धूम धाम से गरबा मनाया जा रहा है। साथ ही गुजराती गरबा धुन तारा बिना श्याम मने एकालडू चलो के साथ युवाओं के हुजूम ने गुजराती लय में गरबा किया तो सिंधी गीत मुंहिंजो खटी आयो खैर सां होजमालो की धुन पर सिंधी स्टाइल में डांडिया करते हुए युवाओं को हुजूम झूम उठा। सांस्कृतिक गरबा महोत्सव के तीसरे दिन सुंदरवन नर्सरी का मुक्ताकाश मंच रास-उल्लास के रंग में रंगा नजर आया।
Navratri 2023: झूम कर मनाया नारियो ने नवरात्री महोत्सव में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव जानिए पूरी खबर
यह भी पड़े :- SBI Offer: फेस्टिव सीजन के पहले एसबीआई ने दिया यूजर्स को बंफर ऑफर, कार लोन पे मिलेंगी तगड़ी छूट जाने पूरी खबर
और देर रात तक मना रहे गरबा
लेकिन आपको बता दे की इस गरबा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों के लिए दो ग्रुप बनाए गए थे। और साथ ही दोनों में युवा देर रात तक झूमते रहे। एलइडी मैपिंग मंच पर आर्केस्ट्रा टीम एवं गायक आपसी समन्वय से गीत-संगीत का कार्यक्रम पेश करते रहे है। लेकिन युवा उनके ताल से ताल मिलाते हुए झूमते रहे। और ढोल और ड्रम्स से निकले भक्ति तरानों पर कदमताल करते हुए युवाओं का हुजूम थिरकता नजर आया। अगर देर रात को फ्री राउंड में सभी आयु वर्ग के लोग डीजे की धुन पर डांस करते है। और सभी लोग हर दिन नवरात्री का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के मनाते है।
यह भी पड़े :- Yamaha RX100: बुलेट और जावा की खटिया खड़ी कर देंगा RX100 का किलर लुक रापचिक फीचर्स के बल पर करेंगी सबका सूफड़ा साफ
Navratri 2023: झूम कर मनाया नारियो ने नवरात्री महोत्सव में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव जानिए पूरी खबर
और देर रात तक मना रहे गरबा
लेकिन खबरों के मुताबिक बता दे की गरबे में युवक, युवतियां अलग-अलग थीम बनाकर पहुंचे थे। और साथ ही लुंगी डांस ग्रुप ने दक्षिण भारतीय थीम पर गरबा किया। और इस ग्रुप में रिषी, यश, कशिश, सिमरन, निर्मित, कार्तिक, रश्मि एवं आंचल आकर्षण का केंद्र रहीं। बैरागढ़ की नेहा मनवानी, टीशा हेमनानी, आशु वरलानी, पलक मूलानी एवं दिव्या टिलवानी के परिधान ने सबको प्रभावित किया। और इसमें का एक समूह प्रिंट मीडिया पार्टनर नवदुनिया की थीम के साथ गरबे में पहुंच गए थे। लेकिन बता दे आपको की उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह भी पड़े :- LIC Scheme: एलआईसी की इस स्किम से लोग बन रहे है मालामाल, कम सालो में मिलेंगे लाखो रुपये जाने डिटेल
सिंधी व्यंजनों का लुप्त उठाया
लेकिन इस मेला समिति ने इस बार गरबा स्थल पर फूड जोन बनाया है। और बड़ी संख्या में युवाओं ने चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पनीर पकौड़ा, स्प्रिंग रोल, पनीर मोमोज आदि लजीज व्यंजन का स्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। फूड जोन में सिंधी व्यंजन चटणी ढोढो, मिठी भोरी, कोकी के अलावा छोला भटूरा, मटका कुल्फी एवं नवरात्र स्पेशल डिशेस का सभी ने स्वाद चखा। सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए राजधानी के सभी इलाकों से सिंधी समाज के सपरिवार पहुंचे। और इस त्यौहार को सभी दूर बड़े धूम धाम से मनाते है।