उमरिया। जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय दंगल शनिवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। समापन कुश्ती अयोध्या के लक्ष्मणदास एवं ओडिशा के मलिंगा पहलवान के बीच हुई, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद लक्ष्मणदास ने जीत दर्ज कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। दंगल का दूसरा और अंतिम दिन कुश्तीप्रेमियों के लिए यादगार रहा। ठंड के कारण मुकाबले थोड़ी देरी से शुरू हुए, लेकिन दोपहर 12 बजे से ही अखाड़ा दर्शकों से खचाखच भर गया।
अंतिम दिन करीब डेढ़ दर्जन कुश्तियां हुईं, जिनमें पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन कुश्ती शाम 5 बजे शुरू हुई और दर्शक अंत तक मैदान में डटे रहे। महिला वर्ग में अनूपपुर की आकांक्षा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपना मुकाबला जीता, बल्कि पुरुष पहलवान को भी पराजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनके साहसिक प्रदर्शन ने दंगल में विशेष आकर्षण पैदा किया।
रामलीला और कुश्ती नगर की गौरवशाली धरोहर
समापन समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि उमरिया की पहचान खेलकूद, मनोरंजन, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी रही है। प्रत्येक पीढ़ी ने इन परंपराओं को न केवल संजोया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाया है। श्रीराम लीला और कुश्ती नगर की गौरवशाली धरोहर हैं। उन्होंने युवाओं से पहलवानी और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का आह्वान किया।
पूर्व पहलवानो और प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान
इस अवसर पर कुश्ती को प्रोत्साहित करने वाले पूर्व पहलवानों एवं उनके परिजनों को शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं एवं बॉडी बिल्डिंग संस्थाएं संचालित करने वालों को भी सम्मान मिला। कार्यक्रम के अंत में विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा स्थानीय व्यापारियों द्वारा भेंट स्वरूप उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अजय सिंह, दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, देवानंद सचदेव, सुखराज सिंह, लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल, संदीप शाहा, मोहन छांगवानी, पत्रकार कौशल विश्वकर्मा, राजीव सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, धीरज सिंह, सचिन गुप्ता, राजीव सिंह बघेल, एरास खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं हजारों दर्शक उपस्थित रहे।