जबलपुर (संवाद)। महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली बीजेपी नेत्री सना खान के मर्डर हो जाने की जानकारी सामने आई है जिसमें हत्या में शामिल एक आरोपी होटल का वेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। हालांकि सना खान का सब अभी बरामद नहीं हो सका है।
भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सना खान हत्याकांड में जबलपुर पुलिस ने आरोपी वेटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचानजितेंद्र गौड़ के रूप में की गई है। पुलिस के पूछताछ के दौरान गिरफ्तार वेटर से कई अहम जानकारियां मिली है। वेटर ने बताया कि उसके मालिक अमित साहू ने सना खान की हत्या कर दी और बाद में उसके शव के टुकड़े कर नदी में फेंक दिया गया है।पुलिस को अभी तक सना खान का शव बरामद नही हुआ है। नागपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है मनकापुर पुलिस टीम के जबलपुर जाने के बाद मुख्य आरोपी अमित साहू फरार हो गया।
बता दें कि 1 अगस्त को बीजेपी नेत्री सना खान नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी। जिसमें वह अपने बिजनेस पार्टनर से पैसे के हिसाब किताब को लेकर जबलपुर गई थी। उसके परिजनों ने बताया कि सना 2 दिन के लिए जबलपुर गई थी, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने नागपुर के मनकापुर पुलिस थाने में सना खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, उस वक्त उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की थी।