Muraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

मुरैना (संवाद)। मुरैना जिले में लोकायुक्त के बिछाए हुए जाल में एक पटवारी जा फंसा।पटवारी को नामांतरण के एवज में किसान से रिश्वत 1500 रुपए की लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा। जिसके बाद अब पूरी तहसील प्रांगण में हंगामा मच गया है।लोकायुक्त टीम ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
Contents
Muraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचाMuraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचाMuraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचाMuraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचाMuraina News: फिर एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सुमावली हल्का के पटवारी श्याम सुंदर शर्मा ने किसान मनोज सिंह जादौन सुमावली से उसके पिता चंदन सिंह जादौन की मृत्यु हो जाने पर नामांतरण करने के नाम पर 6 माह से 2500 रु की मांग कर रहा था। पैसे नहीं दिए जाने के चलते 6 महीने से पटवारी के द्वारा नामांतरण नही किया गया। जिसके बाद फरियादी मनोज सिंह जादौन ने पटवारी को 1000 हजार रुपए की घूस पहले दे दी।
उसके बाद बाकी 1500 की रिश्वत देने से पहले ही पटवारी के खिलाफ फरियादी मनोज सिंह यादव ने लोकायुक्त ग्वालियर एसपी को आवेदन देकर के शिकायत की थी। जिस पर एसपी ने तहकीकात की उसके बाद फरियादी की शिकायत सही पाए जाने के बाद आज मंगलवार की दोपहर लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम ने आकर के पटवारी के लिए जाल बिछाया जिसमें किसान को पाउडर लगे हुए 1500 रुपए दिए गए। उसके बाद किसान को पटवारी को रिश्वत देने के लिए भेज दिया।
इसके बाद पटवारी को पैसे देने की सूचना जैसे ही किसान ने लोकायुक्त की टीम को दी। उसके बाद सुमावली टप्पा तहसील प्रांगण में बैठे पटवारी श्याम सुंदर शर्मा के पास लोकायुक्त की टीम ने पहुंच कर टीम ने पटवारी के हाथ केमिकल में डाले तो हाथों से केमिकल झड़ने लगा। और उसका कलर भी बदल गया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
इस पूरे मामले को लेकर के फरियादी मनोज सिंह जादौन ने बताया कि मेने एक हजार रु पूर्व में पटवारी को दे दिए 1500 रु की ओर मांग की तो मेने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में एसपी महोदय को लिखित आवेदन दिया। आज मंगलवार को पटवारी को 1500रु दिए उसी समय लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा टीम में डीएसपी बिनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि, आज एक पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेने पकड़ा है।
Leave a comment