MP:50% कमीशन मामले पर प्रियंका गांधी का ट्वीट बना गले की फांस,प्रियंका और कमलनाथ के ऊपर 41 जिलों में FIR दर्ज

0
531
एमपी (संवाद)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार में किसी भी काम के लिए 50% कमीशन की अब स्थानीय नेताओं समेत राष्ट्रीय स्तर के नेता यानी प्रियंका गांधी के लिए भी गले का पास बन गया है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया था। इसके बाद उनके राष्ट्रीय स्तर की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस मामले को लेकर ट्वीट किया गया। इस मामले पर पलटवार करते हुए स्वयं शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के द्वारा 50% कमिश्नर को लेकर सबूत मांगे गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने प्रदेश के 41 जिलों पर इस मामले को फर्जी करार देते हुए बीजेपी पार्टी और नेताओं को बदनाम करने की झूठी साजिश के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के द्वारा एक पत्र वायरल किया गया था। जिसमें किसी अवस्थी के द्वारा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम संबोधित पत्र में मध्यप्रदेश में किसी भी काम के लिए 50% कमीशन देने का आरोप लगाया गया था  इस पत्र के आधार पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा बीजेपी को घेरने का काम किया गया। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने इस पत्र और 50% कमीशन वाली बात को अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया था। जिसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मसले को अपने टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है।
कांग्रेस के द्वारा किसी भी काम के लिए भाजपा सरकार के द्वारा 50% कमीशन लिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने जमकर पलटवार किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम नेताओं ने इस पत्र को फर्जी करार दिया है। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मसले को कांग्रेस का सरकार को बदनाम करने का झूठा षड्यंत्र बताया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके मध्य प्रदेश के नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह बीजेपी पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठ का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि अब हम मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की असलियत जान चुकी है। इसके पहले भी यहां के नेताओं के द्वारा अपने प्रिय और राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को भी मध्य प्रदेश सरकार के प्रति झूठी बात बता कर उनसे भी झूठ बुलवाया गया था। लेकिन अब भाजपा चुप रहने वाली नहीं है मध्य प्रदेश में 50% कमीशन वाली बात का सबूत और इसका खुलासा किया जाना चाहिए अन्यथा बीजेपी कानूनी रूप से इस मामले का विरोध जताएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पार्टी के इस मसले पर साफ शब्दों में दो टूक कहा था कि यह बात साबित नहीं होती या इसका सबूत नहीं दिया जाता तो वह पुलिस में FIR दर्ज कराएंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोप के सबूत मांगे जाने के बाद बाद पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रति विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं अपने-अपने जिलों के थाने में इस मसले की शिकायत दर्ज कराई है। सबसे पहले सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल स्थित थाने में इस मामले के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी पदाधिकारियों के द्वारा थानों में शिकायत दी गई।जानकारी यह आ रही है कि मध्य प्रदेश के 41 जिलों में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here