इंदौर (संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर के जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी कार्यालय में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब डीपीसी महिला अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद महिला अधिकारी लोकायुक्त के सामने गिड़गिड़ाने लगी। लेकिन लोकायुक्त को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ा और उसने डीपीसी शीला मेराबी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है।
MP: 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला डीपीसी, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिड़गिड़ाई डीपीसी,यहां जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर महानगर के दो स्कूलों एमपी पब्लिक स्कूल और एमपी किड्स स्कूल की मान्यता समाप्त करने के धमकी जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी शीला मेराबी के द्वारा दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर स्कूल के संचालक ने डीसी कार्यालय में संपर्क किया तब जाकर कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी डीपीसी के द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए चार लाख की रिश्वत में मामला तय हो गया।
MP: 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला डीपीसी, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिड़गिड़ाई डीपीसी,यहां जानिए पूरा मामला
लेकिन कहीं ना कहीं स्कूल संचालक के मन में डीपीसी के खिलाफ उसके रिश्वत मांगे जाने से व्यथित रहा है। जिसके बाद शिकायतकर्ता स्कूल संचालक दिलीप बुधानी के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त इंदौर से कर दी गई। लोकायुक्त ने दिलीप बुधनी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद मामला सही पाया। तब जाकर लोकायुक्त के द्वारा डीपीसी महिला अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
MP: 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला डीपीसी, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिड़गिड़ाई डीपीसी,यहां जानिए पूरा मामला
लोकायुक्त इंदौर की टीम के प्लान के तहत शिकायत करता है स्कूल संचालक दिलीप बुधनी के द्वारा आज 18 अक्टूबर को जैसे ही जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में महिला अधिकारी को किस्त के रूप में एक लाख रुपए की रिश्वत दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर दी जिसमें महिला अधिकारी शीला मेराबी को रिश्वत की राशि 1 लाख रुपये सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
MP: 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला डीपीसी, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिड़गिड़ाई डीपीसी,यहां जानिए पूरा मामला
महिला अधिकारी रिश्वत सहित पकड़े जाने के बाद वह लोकायुक्त टीम के सामने गिड़गिड़ाने लगी लेकिन लॉकेट की टीम ने उसे रिश्वतखोर महिला अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है। इस दौरान लोकायुक्त के निर्देश पर जिला परियोजना कार्यालय के समस्त अधिकारी लोकायुक्त की कार्यवाही के दौरान पूरे समय उपस्थित रहे हैं।