MP: एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा IAS और IPS अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर

भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में जून महीने में एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग का दौरा शुरू होगा जिसमें बड़े पैमाने पर प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना और बदलाव होगा। इस बात को लेकर मध्य प्रदेश के पूरे महकमें खलबली मची हुई है। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा पुलिस विभाग की बैठक कर कुछ आईपीएस और प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम चिन्हित किया जा रहे हैं।
दरअसल लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में पदस्थ आईएएस और आईपीएस सहित उन तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं किया जा सके हैं। चूंकि अब लोकसभा के चुनाव निपट चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश में स्थानांतरण को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी पुलिस मुख्यालय पहुंचकर न सिर्फ पुलिस विभाग की बैठक ली बल्कि सूची बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके बाद से यह साफ हो गया है कि पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल होने की आशंका जताई जा रही है इसके अलावा प्रदेश के जिलों में पदस्थ आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना पर भी बदलाव किया जाएगा।
इसी के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव वीरा राणा के कार्यकाल समाप्त होने पर कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल है। मुख्य सचिव के पद की दौड़ में कई अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है हालांकि मध्य प्रदेश सरकार और उसके मुख्यमंत्री के द्वारा इसके लिए क्या कदम उठाए जाते हैं यह कुछ दिन में पता चल जाएगा। वही एक बात जो समझ में आ रही है वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रदेश भर के तमाम जिलों में पदस्थ कलेक्टर के परफॉर्मेंस के आधार पर नियुक्त की जाएगी।
इसके लिए भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग की एक टीम काम कर रही है जो जिलों में पदस्थ इस अधिकारी यानी कि कलेक्टर की परफॉर्मेंस की जानकारी लेकर उन्हें भी इधर से उधर किए जाने की संभावना प्रबल है। इसके अलावा कई आईएएस अधिकारी जिलों में लंबे समय से पदस्थ है उनमें भी फेर बदल किए जाने की संभावना बनी हुई है। देखना होगा सरकार के द्वारा किए जा रहे स्थानांतरण में किस-किस अधिकारी पर गाज गिरती है या परफॉर्मेंस के आधार पर किसी को पदोन्नति दी जाती है यह देखना बाकी है।
Leave a comment