टीकमगढ़ (संवाद)। जिले बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दरगुवां गांव में ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान बडगांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने किसी बात को लेकर एक युवक को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद युवक ने पलटवार करते हुऐ बदले में थाना प्रभारी भी चाटा मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद कई प्रदर्शन कार्यो ने महिला टी को थप्पड़ मारने लगे। इसका एक बीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीडियो में ग्रामीण किसी मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात करे बहस करते नजर आ रहे हैं।
MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़
Contents
MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़
बतया जा रहा है की किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने बल्देवगढ़ से बड़ागांव मार्ग पर गॉव के लोगो द्वारा जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी ग्रामीणों को समझाने के लिए बडागांव पुलिस के साथ महिला थाना प्रभारी मौके पर पहुंची थी ।इस दौरान किसी बात को लेकर महिला थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बहस कर रहे युवक को थप्पड़ मारा मार दिया जिस के बाद आक्रोशित युवक ने भी जवाब में थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान मौजूद भीड़ भी उग्र हो गई और महिला टी को कई लोगों ने थप्पड़ जड़ दिया।
MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़
ग्रामीणो ने बतया की रविवार रात किसान गोकुल लोधी घर से खेत पर जाने के लिए निकला था उसका शव सोमवार सुबह सड़क पड़ा मिला । पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर ग्रामीण नाराज थे और सड़क पर जाम लगाए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
MP युवक को थप्पड़ मारना टीआई को पड़ गया महंगा, महिला टीआई ने मारा थप्पड़ तो टीआई को भी पड़े कई थप्पड़
फोन पर बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि परिजनों की मांग पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।