ग्वालियर (संवाद)। नौजवान युवक और युवतियों को सेल्फी लेना या रेल बनाना जान गंवाने के बराबर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आया है जहां दो युवक दोस्त रेल ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर में जान गवा बैठे, दोनों की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शबों को पीएम कराने उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
MP: सेल्फी बनी मौत की वजह,ट्रेन से टकराने से 2 युवको की दर्दनांक मौत,रेल पटरी पर बना रहे रील
दरअसल ग्वालियर शहर के चंद्राबदनी नाका थाना झांसी रोड इलाके के रहने वाले दो जिगरी दोस्त रेल ट्रैक पर सेल्फी और रेल बना रहे थे इस दौरान दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों की पहचान सत्येंद्र गुर्जर और निखिल सोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है उसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
MP: सेल्फी बनी मौत की वजह,ट्रेन से टकराने से 2 युवको की दर्दनांक मौत,रेल पटरी पर बना रहे रील
नौजवान युवक और युवतियों में वर्तमान समय में सेल्फी और रेल बनाने का भूत इस कदर हावी है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। कई घटनाएं आए दिन सुर्खियों में रहती है लेकिन इससे युवक और युवतियों को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला। ग्वालियर में ही रेलवे ट्रैक पर इसके पहले कई घटनाएं हो चुकी है जहां कई युवक सेल्फी के चक्कर में हादसे का शिकार हुए है। बहरहाल एक घटना ने दो घरों के चिराग को बुझा दिया है लेकिन इससे भी सिख युवक युवती लेने को तैयार नहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है।