MP: मुझे ऐसी विधायकी नहीं करना,कहकर दे दिया इस्तीफा,विधायक की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

MP (संवाद)। मध्यप्रदेश में एक बीजेपी विधायक ने यह कहते हुए विधानसभा अध्यक्ष के नाम विधायकी से इस्तीफा दे दिया कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्होंने कहा कि ऐसी विधायकी उन्हें नहीं करनी, जब एक विधायक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो आम जनता की शिकायतों का हाल कैसा होगा.?
Contents
MP: मुझे ऐसी विधायकी की नहीं करना,कहकर दे दिया इस्तीफा,विधायक की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIRMP: मुझे ऐसी विधायकी की नहीं करना,कहकर दे दिया इस्तीफा,विधायक की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIRMP: मुझे ऐसी विधायकी की नहीं करना,कहकर दे दिया इस्तीफा,विधायक की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIRMP: मुझे ऐसी विधायकी की नहीं करना,कहकर दे दिया इस्तीफा,विधायक की शिकायत पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
दरअसल मध्य प्रदेश के सागर जिले अंतर्गत देवरी विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के द्वारा विधानसभा अंतर्गत केसली थाने में सर्पदंश से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष से डॉक्टर के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। यह मामला पीड़ित पक्ष के द्वारा विधायक बृज बिहारी पटेरिया के संज्ञान में लाया गया था इसके बाद विधायक पीड़ित पक्ष को लेकर केसली थाने पहुंच गए और पैसे मांगने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाही।
लेकिन पुलिस ने विधायक की एक नहीं सुनी और ना ही शिकायत पर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज की। विधायक की लाख कोशिशों के बाद भी रिश्वत मांग रहे डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया इसी बात से नाराज होकर विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने पुलिस थाने में ही विधानसभा अध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा लिख दिया।
देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया का कहना है कि उन्हें ऐसी विधायिकी की नहीं करना है। जब उनकी बात नहीं सुनी जा रही है तब आम जनता की शिकायतों का क्या होता होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग हो या अन्य विभाग लगातार पैसे मांगने, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार किए जाने की खबरें मिलती रहती हैं। इन अधिकारियों पर किसी भी प्रकार का कोई लगाम नहीं है और ना ही इन्हें शासन या सत्ता से कोई डर है।
Leave a comment