MP: एक और जिला बनाने की तैयारी,सरकार ने कलेक्टर से मंगाया प्रस्ताव

0
301
MP (संवाद)। मध्यप्रदेश में एक और नवीन जिला बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग के द्वारा प्रस्ताव मगाया गया है। इसके बाद तमाम आवश्यक जानकारियां प्राप्त नवीन जिला बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल प्रदेश में वर्तमान समय में 55 जिले मौजूद हैं, एक और जिला बन जाने से इसकी संख्या 56 हो जाएगी।

MP: एक और जिला बनाने की तैयारी,सरकार ने कलेक्टर से मंगाया प्रताव

मध्य प्रदेश शासन राज्य विभाग और सचिव कालिस्ता कुजूर के द्वारा पत्र जारी कर कलेक्टर छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव को नवीन जिला बनाए जाने का प्रस्ताव मंगाया है। इसके बाद से छिंदवाड़ा जिले में खलबली मच गई है। अब छिंदवाड़ा जिले से जुन्नारदेव को अलग कर नया जिला बनाया जाएगा। इसके पहले छिंदवाड़ा से ही अलग कर पांढुर्ना जिला बनाया जा चुका है।

MP: एक और जिला बनाने की तैयारी,सरकार ने कलेक्टर से मंगाया प्रताव

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बीते विधानसभा चुनाव के पहले सतना जिले से अलग कर मैहर को नवीन जिला बनाया गया और रीवा से अलग कर मउगंज को नया जिला बनाया जा चुका है। इसी के साथ छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत पांढुरना को नया जिला बनाया जा चुका है। लेकिन अब एक बार फिर छिंदवाड़ा जिले के ही जुन्नारदेव को अलग कर नया जिला बनाने की कवायत शुरू हो गई है।

MP: एक और जिला बनाने की तैयारी,सरकार ने कलेक्टर से मंगाया प्रताव

Ladli Behna Yojana E KYC 2024 लाड़ली बहना योजना का लाभ लेना चाहते हो तो जल्दी करे E KYC जाने प्रोसेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here