MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन.? यहां जानिए किस-किस को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल

0
1270
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित दो उप मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद तीनों ने शपथ ग्रहण कर लिया है।वहीं अब विधानसभा की कार्यवाही के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा की वरिष्ठ नेता और कई बार के विधायक गोपाल भार्गव की नियुक्ति की गई है। जिन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शपथ दिलाई है। इसी के साथ विधानसभा सत्र की तारीख भी तय कर दी गई है। आगामी 18 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा यह सत्र 4 दिन का होगा। वही विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम के चयन को लेकर भाजपा ने जिस तरीके से एक ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया है, जिसका नाम ना तो मीडिया में रहा है और ना ही सीएम रेस की दौड़ में रहे हैं। लेकिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को सीएम बनाए जाने के लिए नाम की घोषणा कर सभी को चौका दिया है। इसी के चलते अब लोग मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम जो सामने आ रहे हैं उसमें भी संशय बरकरार है।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई विधायकों के नाम मीडिया के माध्यम से आ चुके हैं। वहीं कई सीनियर नेताओं के नाम शामिल है। लेकिन जिस तरीके से बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सबको चौंका दिया है। इससे साफ जाहिर है कि मंत्रिमंडल के गठन में भी कई चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं। संभवतः जो नाम आप और हम सबके सामने हैं या जो पार्टी में सीनियर या कई बार के विधायक शामिल हैं उनसे कहीं अलग मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जहां लगातार कई बड़े नेताओं का नाम लिया जा रहा था। लेकिन उन सब से अलग डॉक्टर मोहन यादव को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया है। इसी तरह इस बार मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल भी चौंकाने वाला होगा। बताया जा रहा है कि इस बार उन नए विधायकों को मौका दिया जाएगा या इसके अलावा जो विधायक अभी तक मंत्री पद से दूर रहे हैं उन्हें मौका दिया जाएगा। वहीं बीते कार्यकाल में मंत्री रहे नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा कि उनके मंत्री रहते कहीं कोई गड़बड़ी या घोटाला तो नहीं हुआ है।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए आज गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव की नियुक्ति की जा चुकी है और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई है। इसी के साथ 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र प्रारंभ होगा।संभवतः यह अंदेशा जताया जा रहा है कि 18 दिसंबर से पहले मध्य प्रदेश के पहले मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जाएगा। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि फिलहाल पहले मंत्रिमंडल का गठन सीमित रूप में होगा, उसके बाद विस्तार किया जाएगा।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

यह भी जानकारी सूत्रों से मिली है कि मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन के अन्य नेताओं के द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। बहुत जल्द लिस्ट तैयार करके मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचेंगे। जहां बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लिस्ट पर विचार करके फाइनल सूची घोषित करेगा। मतलब साफ है कि इस बार मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से ही नामो को फाइनल किया
जाएगा।

MP News:18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का हो जाएगा गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here