MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

0
118
कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में शासन की लगभग सभी योजना भ्रष्टाचार और कमीशन की भेंट चढ़ रही है। गांव में सरपंच और सचिव ग्रामीणों से कमीशन लिए बगैर किसी भी योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं। ऐसा नहीं कि ग्रामीणों के द्वारा सरपंच और सचिव की शिकायत नहीं की जाती, दूरदराज ग्रामीण इलाके के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ से बकायदा लिखित में शिकायती पत्र देते है। लेकिन जिले के जिम्मेदार अफसर कार्यवाही करना तो दूर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। वह तो भला हो लोकायुक्त टीम का जिनके द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

एक ऐसा ही मामला कटनी जिले के रीठी तहसील से सामने आया है। जहां लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सचिव के द्वारा ग्रामीण से पीएम आवास योजना की राशि निकालने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत मांग की गईं थी जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ा है।

MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को कटनी जिले की रीठी तहसील के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से ग्राम पंचायत देवरी कला तिलगवां मे पदस्थ पंचायत सचिव सुरेंद्र मोहन मिश्रा पिता स्वर्गीय  जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 54 वर्ष क़ो लोकायुक्त ने पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । आवेदक महिपाल चौधरी पिता स्वर्गीय लोकनाथ चौधरी उम्र 25 वर्ष ग्राम देवरी कला थाना रीठी जिला कटनी से 5 हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत महपाल चौधरी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई थी।

MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा रीठी स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मे 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते सचिव को पाया गया। लोकायुक्त की टीम ने  आरोपी के पास रिश्वत की राशि 5,000 रुपए जब्त कर गिरफ्तार किया गया।

MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

आवेदक महपाल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त भुगतान और  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से मिलने वाली 49,000 राशि निकलवाने  दोनों कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव देवरी कला सुरेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा रूपये की मांग की गई थी। लोकायुक्त की इस कार्यवाही मे टीम में निरीक्षक श्रीमती रेखा प्रजापति, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की सहित अन्य सदस्य शामिल रहें।

MP News: पीएम आवास योजना में जमकर कमीशनखोरी,कलेक्टर और सीईओ हाथ पर हाथ धरे बैठे,लोकायुक्त ने सचिव को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here