MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

0
1056
रतलाम (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से आई है जहां अंधविश्वास में धन की लालच में आने के चलते एक ही परिवार की तीन महिलाओं की आबरू लूट गई। तंत्र-मंत्र करके घर के भीतर गड़े धन को निकालने का लालच दिखाकर तांत्रिक ने परिवार की मां बेटी और मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। तांत्रिक के पोल खोलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

दरअसल रतलाम जिले के आलोट में एक परिवार धनवान बनने की लालच में अपना सब कुछ लुटा बैठा। यहां पीड़ित परिवार के परिचित से एक तांत्रिक से उसकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी इसके बाद तांत्रिक ने उससे कहा कि वह तंत्र मंत्र से इंसान की सभी तकलीफों को दूर कर देता हूं इतना ही नहीं गड़ा धन निकालकर लोगों को धनवान भी बना देता हूं। तांत्रिक की बात सुनकर उसने आलोट निवासी पीड़ित परिवार के घर तांत्रिक को ले आया।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

जिसके बाद राजस्थान निवासी तांत्रिक बलबीर बैरागी के द्वारा पीड़ित परिवार को अंधविश्वास और लालच में लेकर बताया कि उसके घर में बहुत सारा धन गड़ा है जिसे वह अपने तंत्र मंत्र और साधना से निकाल कर परिवार को धनवान बना देगा। तांत्रिक की बात सुनकर पीड़ित परिवार लालच में आ गया और तांत्रिक की बताएं अनुसार काम करने लगा। आरोपी तांत्रिक ने इस घर में अपने रहने का ठिकाना भी बना लिया।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

घर में गड़े धन को निकालने के लिए वह अंधविश्वास करता रहा। इस बीच वह घर के पुरुषों को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने भेज दिया। इसके बाद वह एक हफ्ते तक घर की महिलाओं के साथ बलात्कार करता रहा। जिसमें तांत्रिक ने मां बेटी और उसकी मौसी के साथ दुराचार किया है। मामले की जानकारी जब परिवार के सभी लोगों को लगी। तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

पुलिस ने बताया कि आरोपी तांत्रिक बालवीर बैरागी राजस्थान का रहने वाला है। वह किसी काम से रतलाम के आलोट आया था जहां रेलवे स्टेशन पर पीड़ित परिवार के एक परिचित से उसकी मुलाकात हो गई। मामले में पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि तांत्रिक ढोंगी के द्वारा घर के पुरुषों को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने तीर्थ यात्रा पर भेज दिया था और महिलाओं के घर में अकेले रहने के दौरान वह महिलाओं के गले में एक ताबीज पहनाकर पानी में कुछ घोलकर उन्हें पिला देता, जिससे वह अपना होश-हवास खो बैठती। इसके बाद तांत्रिक उनकी आबरू लूट लेता।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

इसी का फायदा उठाकर ढोंगी तांत्रिक ने बारी-बारी से हफ्ते भर में परिवार मि तीन महिलाओं की आबरू लूट ली। तांत्रिक के ढूंढ का पता चलने के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने  आरोपी ढोंगी तांत्रिक के विरुद्ध बलात्कार सहित गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

MP News: धन की लालच में एक ही घर की 3 महिलाओं की लुटी आबरू,ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से गड़ा धन निकालने दिया लालच

MP: श्योपुर के कलेक्टर समेत पांच IAS अफसर का तबादला,इधर 10 IPS अफसरों के भी तबादले,देखें सूची

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here