भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक दो माह शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है जिसमें तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में मंत्री बनाकर शामिल किया गया है। इसके बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें प्रभार भी आवंटित किया जिसमें रीवा के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला, गौरी शंकर बिसेन और राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया है, इसके बाद अब उन्हें प्रभार भी सो पर जा चुके है।
दरअसल शिवराज मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के पद प्रारंभ से ही रिक्त रहे हैं। इसे लेकर कई बार सरकार के द्वारा मंत्रिमंडल के विस्तार करने की रणनीति बनाई गई, लेकिन वह किसी कारण टलती चली गई। ऐसा करते-करते चुनाव सिर पर आ गए और मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका। आनन-फानन में ठीक चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किसी कदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर ही दिया, जिसमें रीवा के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वही वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा राहुल लोधी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दायित्व सौंपा गया है।
तीनों नेताओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद उनके शपथ ग्रहण उपरांत अब उन्हें विभागों के प्रभार भी सौंप दिए गए हैं। जिसमें मंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय और जनसंपर्क विभाग का दायित्व सौंप गया है। वही मंत्री गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा राज्य मंत्री के रूप में राहुल लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन विभाग राज्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।