MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर,यहां जानिए क्या रहेंगी शर्तें?

0
571
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में बीते दिनों जन आशीर्वाद यात्रा की सभा को संबोधित करने के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में ₹450 के घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर अमल किया जा चुका है। जिसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के द्वारा आदेश जारी की जा चुके हैं। अब इसी माह अक्टूबर से ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदेश वासियों को मिलेंगे। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके हैं, जिसमें शासन के द्वारा कुछ शर्ते भी लागू की गई हैं।

MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश में काबिज होने के लिए एक के बाद एक घोषणा की जा रही हैं। हालांकि सीएम की घोषणा सिर्फ घोषणा ही नहीं साबित हो रही है, बल्कि इस पर अमल भी किया जा रहा है। बीते दिनों खरगोन जिले के सनावद में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद अब इसे अमली जामा पहनाने  विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर

इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की आधी आबादी को अपने फेवर में लेने एक मास्टर स्ट्रोक लगाया था। जिसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 उनके खाते में दिए जाने की योजना लाडली बहन बनाई गई थी। इस योजना से अब तक प्रदेश की महिलाओं के खातों में प्रति महीने ₹1000 दिए जाने की योजना रही है। अब तक अक्टूबर माह तक महिलाओं के खाते में ₹4000 आ चुके हैं। इसके बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं से जुड़े घरेलू मामले में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी कर एक सौगात देने का काम किया है। शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दूसरे मास्टर स्टॉक में प्रदेश भर में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी की गई है। जिसमें अब 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे।

MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर

LPG Gass Cylinder  एलपीजी सिलेंडर पर मिली अब तगड़ी राहत कुल 428 रुपये में बिकेगा फटाफट जाने पूरी डिटेल 
LPG Gass Cylinder  एलपीजी सिलेंडर पर मिली अब तगड़ी राहत कुल 428 रुपये में बिकेगा फटाफट जाने पूरी डिटेल
घरेलू गैस सिलेंडर को ₹450 में दिए जाने की सीएम शिवराज की घोषणा पर अमल करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में आदेश जारी कर दिए हैं। अब प्रदेशवासियों को ₹450 में गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी आदेश में घरेलू गैस सिलेंडर की पात्रता रखने वालों के लिए कुछ शर्ते भी लागू की गई हैं। जिसमें यह की प्रदेश में जिन महिलाओं के पास उज्जवला गैस का कनेक्शन मिला है उन महिलाओं को या उन कनेक्शन को इस योजना की पात्रता रहेगी। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी शर्त यह की लाडली बहना योजना के तहत पात्र और चयनित बहनों जिनके पास उनके नाम से गैस सिलेंडर कनेक्शन है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा और 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।

MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर

बताया गया कि पात्रता रखने वाले कनेक्शन धारी महिलाओं को इसी माह अक्टूबर से 450 रुपए वाला घरेलू गैस सिलेंडर देना प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए इंडियन ऑयल एवं गैस डिपार्मेंट भोपाल और वहां से समस्त गैस एजेंटीयों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। यह भी बताया गया कि प्रति एक कनेक्शन को महीने भर में अधिकतम एक सिलेंडर ही प्रदान किया जाएगा।
बहरहाल सीएम शिवराज की इन दोनों मास्टर स्ट्रोक से जहां विपक्षी दल में खलबली मची है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को बीजेपी और उसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मुद्दा विहीन कर दिया है। चूंकि कांग्रेस के द्वारा अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 प्रति महीने देने की घोषणा की गई थी, इसके अलावा महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर देने की घोषणा पत्र में शामिल किया गया था। लेकिन अब इन दोनों योजना में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पहले से ही लागू कर दिया गया है। जिसमें लाडली बहन योजना बनाकर प्रदेश की महिलाओं को प्रति महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं इतना ही नहीं इसे बढ़ाकर ₹3000 तक दिए जाने की घोषणा है। इसके अलावा कांग्रेस के ₹500 में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर सीएम शिवराज के द्वारा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है।

MP News: सीएम शिवराज की 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा पर आदेश जारी,इसी माह अक्टूबर से मिलेगा सिलेंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here