MP News: बीजेपी दफ्तर पर शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे नारे,बैठक में पर्यवेक्षकों सहित सभी विधायक मौजूद

0
568
Bhopal (संवाद)। आज सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होना है, जिसके लिए विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर में आयोजित की जा रही है। बैठक में शामिल होने जहां बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के विजयी विधायक भी बैठक में शामिल होने पहुंच चुके हैं। इसके पहले जहां बीजेपी दफ्तर के बाहर सीएम के फेस के रूप में देखे जा रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर समर्थको के द्वारा नारेबाजी की जा रही है।

MP News: बीजेपी दफ्तर पर शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे नारे,बैठक में पर्यवेक्षकों सहित सभी विधायक मौजूद

दरअसल मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षकों की नियुक्त की है। जो आज सोमवार को शाम 4:00 बजे भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक की जाएगी, जहां मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसके पहले बीजेपी दफ्तर में नेताओं के समर्थकों के द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नारेबाजी की जा रही है मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक जहां बीजेपी दफ्तर के बाहर शिवराज सिंह जिंदाबाद और उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

MP News: बीजेपी दफ्तर पर शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे नारे,बैठक में पर्यवेक्षकों सहित सभी विधायक मौजूद

वहीं प्रहलाद पटेल के समर्थक भी बीजेपी भी दफ्तर के बाहर पहुंचे हुए हैं वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पहलाद पटेल की तस्वीर को हाथों में लेकर पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि बीजेपी के द्वारा महाकौशल को हमेशा से उपेक्षित किया गया है। इस बार का मुख्यमंत्री महाकौशल से बनाए जाने को लेकर नारेबाजी की जा रही है। इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के घर में सुरक्षा बढ़ाई गई है और फोर्स की तैनाती की गई है।

MP News: बीजेपी दफ्तर पर शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे नारे,बैठक में पर्यवेक्षकों सहित सभी विधायक मौजूद

बैठक में शामिल होने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, डॉक्टर के लक्ष्मण और आशा लकड़ा शामिल है। इसके अलावा सीएम की दौड़ में शामिल मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीडी शर्मा के अलावा मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक शामिल है।इसके अलावा सीएम फेस में एक और चेहरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में भी सामने आया था, जो अभी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। सिंधिया के अभी दिल्ली होने की खबर होने की बात कही जा रही है। संभवतः शाम 4:30 बजे तक वह भोपाल पहुंचेंगे। बहरहाल बैठक के बाद लगभग 5 बजे यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश का सीएम शिवराज सिंह चौहान ही बने रहेंगे, या किसी दूसरे के नाम का ऐलान होगा। इसके बाद आज ही प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्रियों के नाम कभी ऐलान कर दिया जाएगा।

MP News: बीजेपी दफ्तर पर शिवराज सिंह चौहान और पहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लग रहे नारे,बैठक में पर्यवेक्षकों सहित सभी विधायक मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here