MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

0
921
MP (संवाद)। आज रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य में विधायक दल की बैठक उपरांत मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा चुकी है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान की बारी है, जहां सोमवार को शाम 4 बजे राजधानी बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक की जाएगी जिसमें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की उपस्थिति अहम मानी जा रही है।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

दरअसल मध्य प्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को आई विधानसभा के चुनावी नतीजों में प्रचंड बहुमत बीजेपी पार्टी को मिली थी। इसके बाद इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा जारी है मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर भी कई नामों पर संभावना जताई जा रही थी। लेकिन इस बार भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर विधायकों से राज्य सोमारी के उपरांत ही राज्यों के मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त किए गए अलग-अलग राज्यों के लिए पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक ले रहे हैं। जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य में रविवार 10 दिसंबर का दिन तय किया गया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें आदिवासी चेहरे के रूप में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं जिसमें अरुण साहू और विजय शर्मा का नाम शामिल है।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

मध्य प्रदेश में कल सोमवार को शाम 4:00 बजे केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक की जानी है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी भवन में यह बैठक आयोजित की गई है बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा मध्य प्रदेश में भी संभावना जताई गई है कि यहां भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर चुनाव नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के रेस में कई नाम पर चर्चा की जा रही थी, जिसमें मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का नाम प्रमुख रहा है।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

लेकिन अब अंतिम समय मे मध्यप्रदेश के सीएम की दौड़ में मुख्य रूप से दो ही नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल का नाम प्रमुख है। हालांकि राज्यसभा सांसद समर सिंह सोलंकी का नाम भी शामिल है। लेकिन इसमें सबसे प्रमुख यह की जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में मीडिया में सुर्खियों में रहे मुख्यमंत्री रेस के दावेदारों में से बीजेपी ने किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, बल्कि जो रेस में नहीं था उसे मुख्यमंत्री बनाया है। इसी तरीके से मध्य प्रदेश में भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन नाम की चर्चा दिन-रात मीडिया में होती रही है उससे अलग ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के बाद दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है, जिसमें बीजेपी जातिगत समीकरणों को साधते हुए जातिगत आधार पर दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। जातिगत समीकरण के आधार पर सीएम का चेहरा ओबीसी वर्ग या आदिवासी वर्ग से किए जाने की संभावना है। इसके बाद एक उपमुख्यमंत्री सामान्य वर्ग से शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इन तीनों पदों के बाद विधानसभा अध्यक्ष के नाम के लिए भी जातिगत समीकरण के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

MP News: कल सोमवार को विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूर्ण,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की संभावना हुई तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here