MP News:बांधवगढ़ सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक शिवनारायण सिंह को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह,13 दिसंबर को होगा शपथ समारोह

0
656
भोपाल/उमरिया (संवाद)। आखिरकार मध्य प्रदेश की नए मुख्यमंत्री के रूप में एक नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना दिया गया है बीते सोमवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त तीन पर्यवेक्षकों के समक्ष विधायक दल की बैठक के दौरान उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में घोषणा की गई है। इसके बाद नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है।

MP News:बांधवगढ़ सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक शिवनारायण सिंह को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह,13 दिसंबर को होगा शपथ समारोह

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के दौरान ही इस बार प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाने की भी घोषणा की गई है। इनमें से पूर्व मंत्री और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा का नाम शामिल है। फिलहाल 13 दिसंबर को होने वाले शपथ समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा शपथ लेंगे। संभवतः इसी के बाद मंत्रिमंडल का गठन और विस्तार किया जाएगा।

MP News:बांधवगढ़ सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक शिवनारायण सिंह को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह,13 दिसंबर को होगा शपथ समारोह

वहीं लगातार तीन बार से उमरिया जिला मुख्यालय की बांधवगढ़ विधानसभा सीट से हैट्रिक लगा चुके विधायक शिवनारायण सिंह की मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना प्रबल है। इस बार 2023 की विधानसभा चुनाव में विधायक शिवनारायण सिंह ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता है। इसके पहले भी लगातार वह दो बार से चुनाव जीते आए हैं। इसके अलावा विधायक श्री नारायण सिंह मध्यप्रदेश के कद्दावर और वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह के सुपुत्र हैं। दाऊ ज्ञान सिंह काफी समय पहले से राजनीति से जुड़े रहे हैं। इन्होंने कई बार विधानसभा के चुनाव जीते और 2 बार शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं। सन 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सरकार में दाऊ कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं, इसके पहले भी दाऊ ज्ञान सिंह मंत्री रह चुके हैं।

MP News:बांधवगढ़ सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक शिवनारायण सिंह को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह,13 दिसंबर को होगा शपथ समारोह

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के रीति और नीति से सभी वाकिफ है। बीजेपी कभी भी किसी एक को नहीं बल्कि बारी-बारी सभी को मौका देती है, और यही वजह है कि लगातार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगा चुके विधायक शिवनारायण सिंह की मंत्रिमंडल में जगह मिलने की प्रबल संभावना है। इस बार 2023 के चुनाव में शिव नारायण सिंह ने जहां कांग्रेस की कद्दावर नेत्री सावित्री सिंह को भारी मतों के अंतराल से हराया है। विधायक शिवनारायण सिंह सन 2015-16 के उपचुनाव में पहली बार बांधवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उसके बाद सन 2018 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी। अब 2023 के चुनाव में भी शिव नरसिंह ने 24 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।

MP News:बांधवगढ़ सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक शिवनारायण सिंह को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह,13 दिसंबर को होगा शपथ समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here