MP: IAS अफसर अंशुल गुप्ता बने जनसंपर्क संचालनालय मप्र के संचालक,आदेश जारी

भोपाल (संवाद)। शनिवार दिन रात को मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आईएएस अफसरों के स्थानांतरण आदेश में जहां कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है, वहीं जिलों में पदस्थ कई कलेक्टरों के भी स्थानांतरण किए गए हैं। स्थानांतरण सूची में आईएएस अधिकारी अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश का संचालक बनाया गया है।
मध्यप्रदेश शासन की मुख्य सचिव वीरा राणा के द्वारा जारी आदेश में 26 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से IAS अधिकारी अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक पद पर पदस्थ किया गया है। अंशुल गुप्ता इसके पहले उपसचिव मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम सहित अन्य कई विभाग के कार्यपालक संचालक रहे हैं।
अंशुल गुप्ता सन 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं,वे
उज्जैन के नगर निगम आयुक्त रह चुके हैं। इसके पहले वह उमरिया जिले के जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर भी रहे हैं। इसके अलावा श्री गुप्ता इंदौर के महू और धार जिले के कुक्षी में एसडीएम भी रह चुके हैं।
Leave a comment