MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग इलाकों से बड़ी खबर सामने आई है जहां ग्वालियर शहर की एक युवती का अपहरण कर दिल्ली के रेड लाइट एरिया में वेश्यावृत्ति करने के लिए ले जा रहे अपहरण कर्ताओं के चंगुल से युवती भाग निकली और वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बच गई। वहीं दूसरा मामला राजधानी भोपाल से है जहां वेश्यावृत्ति से जुड़ी एक कॉल गर्ल की हत्या मामले में मास्टरमाइंड युवती महक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
MP: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बाल-बाल बची युवती,इधर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की हत्या मामले में मास्टरमाइंड महक यादव गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर के कंपू इलाके में रहने वाली एक नाबालिक युवती से हेमंत और सीमा नामक पुरुष महिला से संपर्क हो गया इस दौरान दोनों ने नाबालिक युवती को आगे बढ़ाने के सपने दिखाकर उससे दोस्ती कर लिए तभी मौका पाकर दोनों ने युवती का अपहरण कर लिया। युक्ति का अपहरण करने के बाद छोटी लाइन में चलने वाली छोटी ट्रेन के कबाड़ डिब्बे उसे बंद कर दिया गया।
अपहरण कर्ताओं के द्वारा युवती को दिन में नींद की गोली खिलाकर सुला दिया जाता था इस दौरान पुरुष हेमंत ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया है बाद में जब उन्हें लगा कि वह पकड़े जा सकते हैं उनके तलाश पुलिस और युवती के परी जैन करने लगे हैं तब दोनों अपहरण कर्ताओं ने मिलकर उसे दिल्ली घूमने के बहाने लेकर निकल गए। तब युवती को उनकी बातचीत से एहसास हुआ कि उसे वह लोग दिल्ली के रेड लाइट एरिया में वेश्यावृति और देह व्यापार के दलदल में बेचना चाहते हैं।
MP: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बाल-बाल बची युवती,इधर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की हत्या मामले में मास्टरमाइंड महक यादव गिरफ्तार

तब युवती ने उनके चंगुल से भागने के फिराक में रही है और तभी वह मौका पाकर उनके चंगुल से भाग निकली और वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बच गई। युवती वहां से भाग कर अपने परिजनों के पास पहुंचे और उसके बाद उसे पुलिस थाने ले जाकर वह पूरी घटना पुलिस से बताई है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर दोनों अपहरण कर्ताओं के ऊपर दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं सहित मामला दर्ज कर उन दोनों की तलाश में जुटी है।
इधर मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के शाहपुर इलाके में स्थित एक होटल में बीते दिनों हुए एक हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की हत्या मामले में पुलिस ने मामले की मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कॉल गर्ल होटल में वेश्यावृत्ति करने होटल के कमरे में गई थी लेकिन वहां युवक के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई मामले में पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
MP: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बाल-बाल बची युवती,इधर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की हत्या मामले में मास्टरमाइंड महक यादव गिरफ्तार
बताया गया कि इस घटना की मास्टरमाइंड महक यादव वेश्यावृत्ति से जुड़ी हुई थी वह कस्टमर को लड़कियां उपलब्ध कराती थी वही शाहपुरा में स्थित होटल ई स्क्वायर मैं सेक्स रैकेट संचालित था होटल के मैनेजर और वहां काम करने वाले लोगों के द्वारा कस्टमरों को लड़कियों की तस्वीर दिखाई जाती थी और तस्वीर पसंद आने के बाद वह लड़कियां कस्टमर को पेश की जाती थी।
MP: वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से बाल-बाल बची युवती,इधर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की हत्या मामले में मास्टरमाइंड महक यादव गिरफ्तार
मृतक कॉल गर्ल भी कस्टमर को सर्विस देने शाहपुरा के होटल ई स्क्वायर आई थी लेकिन होटल के कमरे में जिस युवक के साथ वह मौजूद रहे उसने किसी बात पर उसे कॉल गर्ल की हत्या कर दी। बाद में पुलिस के खुलासे में सामने आया कि इस वेश्यावृत्ति और सेक्स रैकेट को संचालित करने वाली मास्टरमाइंड महक यादव इस घटना की मास्टरमाइंड निकली। पुलिस ने आरोपी युवती महक यादव सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।