MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्राओं और पुलिस को धमकाया, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

0
86
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत राघौगढ़ थाना क्षेत्र में आयोजित “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम के तहत जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के विरोध में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जा रही थी। इस जागरूकता कार्यक्रम में राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान, पुलिस स्टाफ और कॉलेज प्रबंधन के लोग भी उपस्थित थे। कुल 25 छात्र-छात्राओं ने इस जन-जागरूकता अभियान में भाग लिया।

MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्राओं और पुलिस को धमकाया, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह ने बीच में आकर कार्यक्रम में बाधा डालते हुए उपस्थित छात्राओं को धमकाया और नाटक को बंद करने का दबाव बनाया। मौके पर मौजूद राघौगढ़ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ के साथ भी बदसलूकी और धक्का-मुक्की की घटना हुई है।

MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्राओं और पुलिस को धमकाया, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

इस घटना के बाद राघौगढ़ थाने में आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ FIR नंबर 399/24 दर्ज की गई है। उन पर धारा 132, 121(1)3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बता दे की आदित्य विक्रम सिंह अपने कुछ लोगों के साथ कॉलेज पहुंचे और कार्यक्रम को बंद करने दवा बनाने लगे इस दौरान उन्होंने छात्राओं को भी धमकाया है मौके पर पुलिस के द्वारा उन्हें समझाएं दी गई लेकिन वह पुलिस से भी बदसलूकी पर उतर आए।

MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्राओं और पुलिस को धमकाया, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here