Chhindwada (संवाद)। एमपी के छिंदवाड़ा जिले में चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार के वाहन से एक्सीडेंट हो गया।जिसमे स्कूल से घर जा रहे शिक्षक और स्कूली छात्र चपेट में आये है।घटना में एक शिक्षक की मौत और 3 छात्रों के गंभीर घायल हो जाने की जानकारी मिली है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
MP Election: मंत्री के वाहन का हुआ एक्सीडेंट, 1 की मौत तीन घायल,स्कूल से घर जा रहे थे शिक्षक और बच्चे
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का वाहन चुनाव प्रचार, रोड शो करके वापस लौट रहा था। तभी छिंदवाड़ा जिले के सिंगौड़ी बायपास खाकरा चौरई के पास मंत्री के वाहन से भीषण एक्सीडेंट हो गया घटना के दौरान स्कूल से छुट्टी के बाद शिक्षक और छात्र अपने घर लौट रहे थे जो दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चपेट में आ गए।
MP Election: मंत्री के वाहन का हुआ एक्सीडेंट, 1 की मौत तीन घायल,स्कूल से घर जा रहे थे शिक्षक और बच्चे
घटना में स्कूल के शिक्षक निरंजन सूर्यवंशी की मौत होना बताया गया है वही तीन स्कूली छात्राओं के गंभीर घायल होने की खबर है घटना के बाद स्थानीय लोग के द्वारा घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पहलाद सिंह पटेल मौजूद रहे हैं। बताया गया कि रॉन्ग साइड से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।