MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

0
488
जबलपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार जहां अजीबोगरीब और अलग-अलग अंदाज देखे और सुने जा रहे हैं। वहीं इस बार के चुनाव में जेठ-बहु, बुआ-भतीजा और कहीं पर सगे दो भाइयों में चुनावी मुकाबला हो रहा है। इतना ही नहीं चुनावी मैदान में यह सभी प्रत्याशी रिश्तों और संबंधों को छोड़कर चुनाव प्रचार के दौरान जमकर आप भी लगाए जा रहे हैं।

MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

दरअसल राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ रहे लोगों के लगाव के चलते एक ही घर या परिवार से लोग अलग-अलग पार्टियों मे शामिल हो गए हैं और यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा एक ही परिवार या एक ही घर से उम्मीदवार भी बनाए गए हैं। इसीलिए अब चुनावी मैदान में राजनीति के आड़ में रिश्ते भी तार तार हो रहे हैं। घर परिवार के लोग अलग-अलग राजनीतिक दलों से उम्मीदवार होने के कारण उनका मुकाबला अब आमने-सामने हो गया है। इस कारण प्रत्याशियों के द्वारा जो अंदरूनी बातें चुनाव या निर्वाचन की घोषणा पत्र में छिपाई जा रही थी वह भी अब उजागर हो रही है।

MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

मध्य प्रदेश की जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाली पनागर विधानसभा सीट में भी इसी तरह का मामला सामने आया है जहां बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार मौजूद का विधायक इंदु तिवारी के सगे बड़े भाई राजेंद्र तिवारी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। राजेंद्र तिवारी ने न सिर्फ अपने छोटे भाई विधायक इंदु तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला है बल्कि उनके द्वारा नाम निर्देशन पत्र में चल अचल संपत्ति से संबंधित जानकारी शामिल किए जाने वाले घोषणा पत्र में जो बात है अंदरूनी रही है और छिपाई गई थी उन्हें भी वह उजागर कर रहे हैं।

MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

हालांकि इस संबंध में उन्होंने बताया कि पनागर के एक अधिवक्ता के द्वारा बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार विधायक इंदु तिवारी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र के दौरान दिए गए घोषणा पत्र में जो जानकारी छुपाई गई थी, उसकी विधिवत जानकारी सहित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले में भले ही अधिवक्ता के द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार की शिकायत की गई हो, लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह पूरी जानकारी शायद उनके बड़े भाई राजेंद्र तिवारी के द्वारा ही अधिवक्ता को दी गई होगी.?

MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी उम्मीदवार इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक इंदु तिवारी के जबलपुर में कई प्लांट है जिनका जिक्र वह अपने घोषणा पत्र पर नहीं किए हैं इसके अलावा जो इनकम वह कृषि से करना बताया है जबकि उनके पास कृषि से संबंधित कोई साधन नहीं है। इसके अलावा जिस भूमि में कृषि करने का जिक्र किया गया है वह सारी भूमि कमर्शियल और आवासीय हैं। इसके अलावा भी वह अन्य कई मामले में उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

MP Election: सगे बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत,लगाए गंभीर आरोप, यहां जानिए चुनाव में कैसे रिश्ते हो रहे बेदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here