MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

0
1397
Umaria (संवाद)। विधानसभा का चुनाव जीतने प्रत्याशी मतदाताओं को अनेकों प्रकार के हथकंडे अपना रही है फिर चाहे वह शराब, कंबल हो या फिर रूपए पैसे हो। उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट में भी बीजेपी की उम्मीदवार और तीन बार से विधायक मीना सिंह ने भी ऐसे ही हथकंडे अपना कर वोट ख़रीदने का काम की है.? लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मसले को एक्सपोज कर दिया है।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

दरअसल मंत्री विधायकों को सुरक्षा निधि प्रदान की जाती है जिसके तहत वह लोग क्षेत्र के जरूरतमंद गरीब की सहायता उनके बच्चों की पढ़ाई या फिर इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा में मौजूदा विधायक और सरकार की मंत्री मीना सिंह ने इस सुरक्षा निधि का उपयोग चुनावी मैनेजमेंट के लिए किया है और लाखों रुपए की राशि चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं के खाते में ट्रांसफर की गई है।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बीजेपी की उम्मीदवार और सरकार की मंत्री मीना सिंह ने जिस कदर स्वेच्छा निधि की राशि का उपयोग अपने चुनावी मैनेजमेंट के लिए किया है, इसे वह आम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के द्वारा विधानसभा के चुनाव में जीतने के लिए रुपए पैसों का दुरुपयोग किया गया है।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

इस मसले पर कांग्रेस के नेताओं ने विस्तार से बताया कि बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सरकार की मंत्री मीना सिंह के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र के उनके चेहेते रहे लोगों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांवों के 20 से 25 लोगों के खाते में विधायक सुरक्षा निधि की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई है जबकि सभी जानते हैं की एक गांव में कम से कम 1हजार से ऊपर मतदाता निवास करते हैं।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह मीना सिंह के द्वारा दी गई राशि की लिस्ट लेकर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव जा रहे हैं और जिन 20 से 25 लोगों को विधायक शिक्षा अनुदान की राशि चुनावी मैनेजमेंट के लिए दी गई है, उसे वह पूरे गांव के सामने एक्सपोज करेंगे। बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के जिन लोगों को रुपए ट्रांसफर किए गए हैं,ल उनमें से कई लोगों को 30 हजार,20 हजार, 10 हजार, 5 हजार और 3 हजार तक ट्रांसफर किया गया है।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं के द्वारा यह ट्रांसफर की गई राशि की सूची गांव-गांव में दिखाई और भिजवाई गई, तब काफी लोग बीजेपी उम्मीदवार मीना सिंह के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि गांव में असली गरीब, निर्धन दूसरे अन्य लोग हैं, जबकि गरीबों के बहाने उनके नाम से दी गई राशि उनके चहेतो तक सीमित है।

MP Election: विधायक निधि की राशि का मीना सिंह ने किया चुनावी मैनेजमेंट पर उपयोग.? लाखों की राशि चुनाव से ठीक पहले डाली मतदाताओं के खाते में,कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

हालांकि भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सरकार की मंत्री मीना सिंह के द्वारा ट्रांसफर की गई स्वेच्छा अनुदान की राशि में स्पष्ट उल्लेख है कि उनके द्वारा यह राशि किसी के इलाज के लिए या किसी के बच्चे की पढ़ाई के लिए या गरीबों को आर्थिक मदद के लिए दी गई है। लेकिन चुनावी मौसम में कांग्रेस ने यह भी एक मुद्दा उनके खिलाफ बना लिया है। देखना होगा इस सूची और इसके माध्यम से उनके चहेतो या क्षेत्र वासियों को मिले पैसे का चुनावी असर उनके पक्ष या खिलाफ में होता है.?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here