MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

0
828
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसके जिला प्रशासन भी मतगणना स्थल में आवश्यक तैयारियों में जुटा है। मतगणना का काम मतगणना स्थल पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद राउंडवार ईवीएम मशीनों के मतों की गणना होगी।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

दरअसल मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख 3 दिसंबर के बीच काफी लंबे समय का वक्त रहा है लेकिन वक्त बीत चुका है और अब मैच तीन से चार दिन शेष रह गए हैं जब ईवीएम मशीनों में कैद तमाम प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दो विधानसभा सीटें आती है जिनमें बांधवगढ़ विधानसभा और मानपुर विधानसभा शामिल है।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

जिले की दोनों विधानसभा सीटों मानपुर और बांधवगढ़ में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहता है, और इस बार 2023 के चुनाव में भी मुकाबला दोनों के बीच होने का अनुमान है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि इस बार के विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दोनों सीटों बांधवगढ़ और मानपुर में किंग मेकर साबित हो रही है। इसका एक पहलू यह भी कि इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरी है इसलिए हद से गोंडवाना का बोर्ड बैंक बहुजन के शामिल कर देने से और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

वही दूसरा प्रमुख कारण यह कि इस बार चुनाव से पहले और चुनाव तक कुछ ऐसे समीकरण बनते गए जिससे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सशक्त दिखाई देती है। चुनाव से ठीक 2 महीने पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ मामले में कई गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता जेल में बंद है। यह लोग बीजेपी सरकार में मंत्री रही मीना सिंह के द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान किन्हीं बातों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता उग्र हो गए।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

इस घटना के ठीक दो माह बाद विधानसभा चुनाव आ गए जिस कारण इसका असर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर खासा पड़ा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पूरी ताकत और पूरे समर्थन के साथ चुनाव मैदान में उतरा है वही मानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता राधेश्याम कुकोड़िया जेल से ही अपना नामांकन दाखिल किया और उस समय से अभी तक राधेश्याम जेल में ही बंद है। वही बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के नेता रहे और क्षेत्र में बीते 2 साल से लगातार आम।लोंगो के बीच काम कर रहे बाला सिंह टेकाम को गोंगपा ने उम्मीदवार बनाया था।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों सीटों बांधवगढ़ मानपुर से जो चुनावी रुझान मतदान के बाद निकलकर सामने आए हैं उसमें यह की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार की काफी मजबूत स्थिति बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मानपुर विधानसभा में जिस क्षेत्र में मीना सिंह का सबसे ज्यादा वर्चस्व रहा है या जहां से सबसे ज्यादा वोट मिलते थे वहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम कुकोड़िया ने जमकर सेंध लगाई है। वहीं बांधवगढ़ विधानसभा से गोगपा की उम्मीदवार बाला सिंह टेकाम ने दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है।

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

जानकारी तो यह भी मिल रही है कि दोनों विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किंग मेकर साबित होगी। जानकारों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार भले ही चुनाव में जीत हासिल ना कर सके या कुछ मतों से पीछे रहे। लेकिन वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में रहते हुए किसी दल के उम्मीदवार को जिताने और किसी दल के उम्मीदवार को हराने का काम जरुर करेंगे.?

MP Election: विधानसभा मतगणना का काउंटडाउन शुरू,3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना,क्या इस बार किंग मेकर साबित होगी गोंगपा.?

बहरहाल मतगणना 3 दिसंबर को होनी है और अब महज 3 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जहां तमाम प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं वही हर गली चौराहों में कयासों का दौर भी जारी है। लोगों के द्वारा तरह-तरह के समीकरण और किसी की हार और किसी के जीत के दावे और वादे किए जा रहे हैं। लेकिन 3 दिसंबर को मतगणना उपरांत थी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here