MP Election: बीजेपी प्रत्यासी सहित उनके समर्थको के खिलाफ धारा 302 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज

Chhatarpur (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान छतरपुर जिले से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे राजनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों के खिलाफ खजुराहो पुलिस ने धारा 302,307,147,149,294 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
Contents
दरअसल रामनगर विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम नाती राजा के मतदान की पूर्व रात्रि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों के ऊपर उन्हें जान से मारने के लिए गाड़ी से कुचलने और गोलियां चलाने का आरोप लगा है।इस घटना में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा के ड्राईवर सलमान की गाड़ी से कुचलने पर मौत हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा के द्वारा खजुराहो थाना पुलिस से की गई थी।जिस पर पुलिस ने तमाम बिंदुओं की जांच के आधार पर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके 12 समर्थकों के ऊपर धारा 302,307,147,149,294 और 506 के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
Leave a comment