MP Election: कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, यहां जानिए किन नामों की हुई घोषणा

0
1480
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय चयन समिति की बैठक कल बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित की गई है। जहां कांग्रेस के शेष 86 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। लेकिन यह क्या इसके पहले ही मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पांढुरना अमरवाड़ा और पथरिया विधानसभा शामिल है।

MP Election: कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, यहां जानिए किन नामों की हुई घोषणा

 

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने एक मंच से छिंदवाड़ा जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार के नामो का ऐलान कर दिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी के द्वारा कल बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव चयन समिति के द्वारा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन और चर्चा उपरांत उम्मीदवारों की घोषणा की जानी है। नकुल नाथ के द्वारा की गई घोषणा में छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा विधानसभा से नीलेश उइके, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पथरिया विधानसभा से सोहन वाल्मीकि को टिकट दिए जाने का ऐलान कर दिया है।

MP Election: कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, यहां जानिए किन नामों की हुई घोषणा

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के द्वारा की गई इस घोषणा को भारतीय जनता पार्टी ने आधे हाथों लिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि छिंदवाड़ा के नकुल नाथ जी की दिल्ली की गांधी परिवार  से बड़ी कांग्रेस है, इसलिए तो दिल्ली से पहले ही छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here