MP Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ऐसा क्यो कह दिया कि आप चुनाव के बाद बेरोजगार नही रहोगे.?

0
505
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव अंतिम दौर में है इसके लिए जहां तमाम राजनीतिक पार्टियों पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है। वही वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कुछ ऐसे भी मजाकिया बयान चुनावी सभा में दिए जा रहे हैं जिसे सुनकर लोग मजा लेते हैं। एक ऐसा ही बयान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले पहुंचे कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए दिया है।

MP Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ऐसा क्यो कह दिया कि आप चुनाव के बाद बेरोजगार नही रहोगे

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं, 15 नवंबर को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके बाद दो दिनों तक बगैर शोरगुल किये प्रत्याशी और नेताओं के द्वारा चुपचाप तरीके से मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। वहीं 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीख 3 दिसंबर नियत की है। इस तरह 17 नवंबर को मतदान होने के बाद तमाम प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा और उनके भाग का फैसला आगामी 3 दिसंबर 2023 को मतगणना के उपरांत होगा।

MP Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ऐसा क्यो कह दिया कि आप चुनाव के बाद बेरोजगार नही रहोगे

तमाम राजनीतिक दल जहां विधानसभा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं वही ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनावी सभा को भी संबोधित कर रहे हैं आज 13 नवंबर को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ सीहोर जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आधे हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में रहने की जरूरत नहीं है।

MP Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ऐसा क्यो कह दिया कि आप चुनाव के बाद बेरोजगार नही रहोगे

कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टेपरिकार्डर मशीन है और यह मशीन आजकल डबल घोषणा कर रही है। शिवराज ऐसा झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए, बगैर झूठ बोले इनका पेट का खाना नही पचता है। यह इतने बड़े कलाकार है कि बॉलीवुड पीछे हो जाएगा। इसलिए शिवराज को मेरी सलाह है कि विधानसभा का चुनाव होने और हारने के बाद वह मध्यप्रदेश को छोड़कर मुम्बई चले जाएं, वहां उन्हें एक्टिंग करने का रोजगार मिल जाएगा।

MP Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ऐसा क्यो कह दिया कि आप चुनाव के बाद बेरोजगार नही रहोगे

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे बड़ा भ्रष्ट एवं चौपट प्रदेश बन गया है।यहां सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। यहां नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। । स्कूलों में टीचर नहीं, किसानों के लिए खाद नहीं, मध्यप्रदेश पर किसी को भरोसा नहीं रहा इसलिए यहां कोई उद्योग धंधे पर निवेश नही करना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here