MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

0
1790
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के 8 कलेक्टर और 4 पुलिस अधीक्षक की लगातार शिकायत हो रही है इनके द्वारा मतदान के दौरान गड़बड़ियां करने का आरोप है। इन 12 कलेक्टरों,एसपी की शिकायत दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से की है। इनमें से एक कलेक्टर को तो विधानसभा की मतगणना के कार्यक्रम से बाहर रखने की भी मांग की गई है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद सरकार चाहे जिसकी भी बने लेकिन मध्य प्रदेश के 12 कलेक्टर,एसपी के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह की इन 12 कलेक्टरों के द्वारा कहीं ना कहीं चुनावी प्रक्रिया को दूषित और प्रभावित करने का काम किया गया है। इसके अलावा इनकी शिकायत कोई एक दल नहीं बल्कि दोनों दलों यानी भाजपा और कांग्रेस ने की है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान 8 कलेक्टर और 4 पुलिस अधीक्षक के ऊपर अलग-अलग तरह के आरोप लगाए गए हैं। यहां सत्तारूढ़ दल भाजपा के द्वारा भी प्रदेश के चार कलेक्टरों के ऊपर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा आठ कलेक्टर के ऊपर चुनाव के दौरान बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है। यह दोनों दल इन कलेक्टरों की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत दोनों दलों ने की है जिसमें कलेक्टर के द्वारा मतदान से ठीक पहले मोटरसाइकिल को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की है हालांकि कलेक्टर के द्वारा किसी घंटे में इस आदेश को वापस ले लिया गया था। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओ के द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मतगणना प्रक्रिया से बाहर रखने की मांग की है। कलेक्टर के खिलाफ शासकीय कर्मचारियों के मतपत्र में भी गड़बड़ी करने का आरोप है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

इसके अलावा सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य, अशोक नगर जिले के कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, दतिया जिले के कलेक्टर संदीप माकिन, नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर रितु बाफना, सतना जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय और छतरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जीआर शामिल है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिनकी शिकायत नेताओं ने चुनाव आयोग से की है। उनमें अमित सांघी छतरपुर के पुलिस अधीक्षक और मुरैना जिले के एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का नाम शामिल है। छतरपुर जिले के एसपी और कलेक्टर के ऊपर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों के द्वारा किए गए हमले और उसमें उनके ड्राइवर सलमान खान की मौत मामले में बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

MP Election: एमपी के इन कलेक्टरो और एसपी पर गिर सकती है गाज.? निर्वाचन के बाद चुनाव आयोग से इन पर हुई गंभीर शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here