MP Election:यहां जानिए कैसे मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल,कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

0
1039
उमरिया/मानपुर (संवाद)। विधानसभा चुनाव अब अंतिम दौर पर है जहां चुनावी शोरगुल थम चुका है वही कल 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाना है इस बीच मानपुर विधानसभा की उम्मीदवार मीना सिंह के द्वारा स्वेच्छा निधि सहित अन्य निधि की राशि के दुरुपयोग मामले ने पूरे क्षेत्र में तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इसे पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक्सपोज करते हुए मीना सिंह के खिलाफ एक बड़ा विरोध खड़ा कर दिया है। वहीं अब यह मुद्दा मीना सिंह के गले की फांस बनता जा रहा है.?

MP Election: मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

दरअसल उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और मौजूदा सरकार की मंत्री मीना सिंह के द्वारा स्वेच्छा निधि सहित अन्य निधि की राशि का चुनाव से ठीक पहले चुनावी मैनेजमेंट में दुरुपयोग किया है। जिसमें मीना सिंह ने अपने पार्टी के पदाधिकारी सहित ग्रामीण क्षेत्र के गांव में 25 से 30 लोगों के खाते में सीधे तौर पर राशि ट्रांसफर की है। इसकी वजह साफ तौर पर नजर आती है कि मीना सिंह के द्वारा किस कदर शासकीय राशि का उपयोग अपने चुनाव के लिए किया है।

MP Election: मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

लेकिन कांग्रेस पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली थी, उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा जहां मीना सिंह के द्वारा दी गई राशि की जानकारी कार्यालय कलेक्टर से निकालकर और उसकी फोटो कॉपी कराकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र के गांव में बांट दी गई है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा ऐसा करने से जहां प्रत्येक गांव में हजारों की संख्या में रहने वाले लोगों में बीजेपी उम्मीदवार मीना सिंह के खिलाफ विरोध उत्पन्न हो गया है। और अब उनके द्वारा मीना सिंह की खुलेआम खिलाफत करते नजर आने की भी जानकारी मिली है।

MP Election: मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

इस मसले को सीधे तौर पर समझने वाली बात यह है कि प्रत्येक गांव में हजार से ऊपर मतदाता निवास करते हैं। लेकिन मीना सिंह के द्वारा वहां पर मात्र 25 से 30 लोगों को सुरक्षा निधि की राशि दी गई है, शेष बचे गांव के लोगों को यह राशि नहीं मिली है। इस कारण उन 25 से 30 लोगों को छोड़कर बाकी के लोग मीना सिंह के खिलाफ खड़े हो उठे हैं। इतना ही नहीं सूत्र यह भी बता रहे है कि किन्हीं प्रमुख नेताओं के परिवार में रहने वाले सदस्यों को 1 से 2 लाख रुपए तक की राशि मीना सिंह के द्वारा ट्रांसफर कराई गई है.?

MP Election: मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बाकी बचे लोग जिन्हें मीना सिंह की यह राशि नहीं मिली है। अब वह लोग खुलेआम भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। सूत्रों से यह भी पता चला और उनका कहना है कि मीना सिंह के द्वारा जिन लोगों को राशि (रुपये) दी गई है अब सिर्फ वही लोग मीना सिंह को वोट देंगे। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने भी जिस कदर पूरे क्षेत्र के गांव में इस मुद्दे को उठाया है निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इसका खामियाजा बीजेपी की उम्मीदवार मीना सिंह को उठाना पड़ सकता है.?

MP Election: मीना सिंह के गले की फांस बना स्वेच्छा निधि की राशि.? राशि के दुरुपयोग मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में किया है एक्सपोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here