MP Election:कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें,कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

0
895
Muraina (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए मुश्किल भरी खबर है। जहां मुरैना जिले के अंतर्गत सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सन 2020 में इनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एक नवंबर को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

MP Election:कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें,कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

मध्यप्रदेश विधानसभा का मुरैना जिले की सुमावली सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह के द्वारा एक व्यक्ति से चुनाव लड़ने के लिए 3 लाख रुपये की उधारी ली गई थी। काफी समय तक व्यक्ति के द्वारा उम्मीदवार अजब सिंह से उधार में दिए रूपों की मांग करता रहा लेकिन उसे उधारी नहीं मिल सकी। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह ने व्यक्ति को एक चेक दिया था वह भी बाउंस हो गया।

MP Election:कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें,कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

फरियादी के द्वारा चेक बाउंस का केस न्यायालय में लगाया था जहां सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सुमावली से विधानसभा के उम्मीदवार अजब सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं फरियादी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित रूप से शिकायत देकर सुमावली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजब सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है। विधानसभा चुनाव के लिए जहां 2 नवंबर को अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापसी की तारीख है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजब सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here