छतरपुर (संवाद)। जिले में बीते 48 घंटे में हुई भारी बारिश से जन जीवन बेहाल हो गया है | धसान नदी में आई बाढ़ के कारण नौगांव तहसील के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गाँव के 18 लोग रात भर पानी की लहरों के बीच टापू पर फसे रहे | सभी 18 लोगों को आज सुबह प्रशासन, पुलिस एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। धसान नदी के बहाव से दो पुलिया और 400 मीटर सड़क बह गई।
MP: भारी बारिश से नदी उफान पर, नदी के बीच टापू नुमा स्थान पर रात भर फंसी रही 18 जिंदगियां
प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है,छतरपुर जिले में भी बीते 48 घंटे से बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । इन 48 घंटो में छतरपुर और नौगांव विकाश खंड में 6 इंच वर्षा दर्ज की गई है,जबकि जिले में इस दौरान 5 इंच वर्षा दर्ज की गई है । अलग-अलग इलाकों में लगातार भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। 11 तारीख को धसान नदी पर बने वान सुजारा डैम के सभी 12 गेट खोले गए थे जिसके कारण धसान नदी उफान पर चल रही है इसके तटवर्ती इलाके की फसलें भी चौपट हो गई हैं।
MP: भारी बारिश से नदी उफान पर, नदी के बीच टापू नुमा स्थान पर रात भर फंसी रही 18 जिंदगियां
हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड ग्राम पंचायत के चपरन गाँव धसान नदी की जल धारा से घिरा गाँव है | इसके दूसरी ओर लहचूरा बाँध है | यहाँ के टापू नुमा स्थान पर बसे 3 परिवार के 18 लोग नदी की बाढ़ में 11 तारीख की शाम से फंसे हुए थे । जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन को लगी। बीती शाम को ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई ।
MP: भारी बारिश से नदी उफान पर, नदी के बीच टापू नुमा स्थान पर रात भर फंसी रही 18 जिंदगियां
लेकिन रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। पूरी रात पुलिस और प्रशासन की टीम चपरन गांव में ही ठहरी रही ,और जैसे ही सुबह हुई एसडीइआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू प्रारंभ किया गया, और लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 18 ग्रामीणों जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे ,सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।