MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एलान

Editor in cheif
4 Min Read
Bhopal (संवाद)। सोमवार 25 दिसंबर को मोहन सरकार की कैबिनेट का गठन होने के बाद आज मंगलवार को पहले कैबिनेट की बैठक की गई है जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए नए मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई है। संभवतः आज शाम से पहले मंत्रियों को विभाग बंटवारे का ऐलान किया जाएगा।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एला

दरअसल 15 दिन पहले मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव का चेहरा सामने आया था इसी के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए थे जिसमें राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा शामिल रहे हैं। उसके बाद से लगातार मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चाएं आम हो रही थी लेकिन इस बार के 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत से जीत से 163 विधायकों में से मंत्रियों का चयन करने में जमकर माथापच्ची की गई।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एला

लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से लगातार मुलाकात और संपर्क के चलते आखिर मध्य प्रदेश के मोहन मंत्रिमंडल का गठन हो ही गया। सोमवार 25 दिसंबर को राजधानी स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के द्वारा 28 मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री 6 स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एला

मोहन सरकार के मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद आज मंगलवार को पहले कैबिनेट की बैठक की गई है जिसमें 6 महीने की कार्य योजना बनाई गई है। इसके अलावा उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है जो जनहित से जुड़े हैं वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नवीन मंत्रिमंडल में बनाए गए 28 मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई है। संभवत आज शाम से पहले सभी मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया जाएगा। इस बार के मंत्रिमंडल में जहां कई वरिष्ठ पूर्व केंद्रीय नेताओं सांसदों को शामिल किया गया है तो वहीं कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एला

मंत्रिमंडल के गठन के बाद सही सोशल मीडिया में लगातार मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर सूची वायरल की जा रही है जिससे लोग भ्रमित भी हो रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा फिलहाल मंत्रियों को विभाग के बंटवारे नहीं किए गए हैं । मंगलवार को दोपहर 12 बजे हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है। जिसके बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आज मंगलवार की शाम से पहले मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे।

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न,जल्द ही मंत्रियों को विभाग बंटवारे का होगा एला

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *