MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

0
168
MP (संवाद)। वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव का दौर शुरू है, कुल 7 चरणों में से 4 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब कुल तीन चरण और शेष रह गए हैं जिनका मतदान होना बाकी है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां की कुल 29 लोकसभा सीटों का चुनाव चार चरणों के भीतर संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब यहां पर विधानसभा सीटों के उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज होती दिखाई दे रही है। यहां के 3 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं इसके अलावा 5 विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में फिलहाल 3 सीट तो क्लियर है जहां उपचुनाव होना है लेकिन बाकी बची 5 सीटों में किन-किन सीटों का चुनाव होगा अभी क्लियर नहीं है।

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच हुई Hyundai i10 की धाकड़ कार टनाटन फीचर्स के साथ

 

दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले और उसके दरमियान कई कांग्रेसी विधायक और नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। इस दौरान मध्यप्रदेश के तीन कांग्रेसी विधायक कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। जिसमें शिवपुरी जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत, बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे और छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह अपनी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसलिए दल बदल कानून के आधार पर इन तीन विधायकों की सीट पर उपचुनाव होना तय है।

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी मिलाकर 5 विधायकों को लोकसभा की टिकट दी गई थी और वह लोकसभा का चुनाव लड़ा है। इन पांच विधायकों में कांग्रेस पार्टी के 4 विधायक को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है वही एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह को शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। डिंडोरी सीट से कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम को मंडला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। उज्जैन के तराना सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार को उज्जैन संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाया गया है और सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सतना संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

Pulsar को उसकी औकात दिखाने आ गई KTM Duke 390,पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे फेंटास्टिक फीचर्स, देखे कीमत

वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वह केवल एक सीट पर ही अपने मौजूदा विधायक को लोकसभा का चुनाव लड़ाया है जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर गया है। इस तरह कांग्रेस पार्टी के 4 विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के एक मौजूदा विधायक को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर गया है। अब देखना यह है कि कौन-कौन विधायक लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बनते हैं उनके चुनाव जीतने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की इन पांच विधायकों में से किस-किस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव कराया जाएगा।

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

हालांकि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को सामने आएंगे तब पता चल सकेगा की कौन कौन चुनाव जीते और कौन-कौन हार गए फिलहाल लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान शेष है। जो 1 जून तक पूरे चरण संपन्न कराए जाएंगे। लेकिन इसके पहले मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चिंता कांग्रेस पार्टी को सता रही है कारण यह की उसके तीन विधायक पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिए हैं इसलिए कांग्रेस को अब उन तीनों विधानसभा सीट के लिए नए उम्मीदवार तलाशने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यहां तस्वीर साफ दिखाई देती है और यह इसलिए भी कि जिन मौजूदा कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं संभवतः भाजपा की तरफ से यही तीनों विधायक उपचुनाव के भी उम्मीदवार रहेंगे। फिलहाल उपचुनाव की टेंशन कांग्रेस पार्टी को ज्यादा है और वह अभी से प्रत्याशियों की तलाश में जुट गई है। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी में है। फिलहाल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो जाएगी.?

MP: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज,टेंशन में कांग्रेस.? यहां जानिए एमपी के किन सीटों में होगा चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here