MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

0
110
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में लगातार घूसखोर अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्यवाही से जहां हड़कंप मचा है, वही नरसिंहपुर जिले में एक पटवारी के द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद वह न सिर्फ फूट-फूट कर रोया बल्कि लोकायुक्त के सामने गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन लोकायुक्त उसके खिलाफ रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है।

MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

दरअसल मध्य प्रदेश में घुस या रिश्वत लेने का सिलसिला आम हो चुका है खासकर राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी आर आई खुलेआम पैसे की मांग करते हैं तो वही आम आदमी की भी यह धारणा बन चुकी है कि पटवारी और आर आई से लेकर तहसील मुख्यालय में बैठे बाबू बगैर रिश्वत की कोई काम नहीं करते हैं। शायद इसीलिए सबसे ज्यादा रिश्वत लेने के दौरान पकड़े जाने का मामला राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से ही जुड़ा होता है।

MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

ताजा मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील से सामने आया है जहां पटवारी घनश्याम सिंगरौले के द्वारा किसान इंद्र कुमार से उसका बैनामा पास करने के बदले 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। जी की शिकायत किस इंद्र कुमार ने लोकायुक्त जबलपुर से कर दी लोकायुक्त टीम के द्वारा भी घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया।

MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

इसके बाद आज बुधवार को जैसे ही किसान इंद्र कुमार मालवीय के द्वारा पटवारी घनश्याम सिंगरौली को बैनामा पास करने के बदले 4 हजार की रिश्वत दी उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पटवारी को 4 हजार रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद पटवारी घनश्याम फूट-फूट कर रोने लगा और लोकायुक्त से गिड़गिड़ाने लगा कि वह जीवन में कभी भी रिश्वत नहीं लेगा उसे एक बार छोड़ दीजिए।

MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पड़कर स्थानीय रेस्ट हाउस लाकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है। वही पटवारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद पूरे गाडरवारा तहसील के अधिकारी कर्मचारी और अन्य पटवारी आर ए में हड़कंप मचा हुआ है।

MP: घूस लेते पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोया घूसखोर पटवारी,लोकायुक्त की कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here